बिहारबिहार शरीफ

नालंदा पुलिस की पकड़ में आए सड़क लूट गिरोह तीन कुख्यात अपराधी

बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में दे चुके हैं बड़ी घटनाओं को अंजाम

दानापुर, पंडारक, शाहजहांपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खुसरूपुर के अलावा झारखंड का कोडरमा होता था इनका टारगेटेड एरिया

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : संगठित अपराध के दम पर सड़क लूट की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात अपराधी नालंदा पुलिस की पकड़ में आए हैं। बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में अपना नेटवर्क तैयार कर विधि व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगने वाले यह तीनों अपराधी दरअसल सड़क लूट कांड में महारत हासिल कर रखा था।

26 जून 2024 को अपराध की एक कार्य योजना तैयार कर नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने भूषण यादव के साथ बाइक पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार जख्मी कर भूषण यादव से एक लाख रुपए लूट लिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे।

एसडीपीओ- 2 ने दी जानकारीपूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा तेलमर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई कांड दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई 30 जुलाई को इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चकहुसैन मालपुर गांव निवासी अवधेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार उर्फ अजया ,नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव निवासी राजू सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विक्कु कुमार एवं नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक गांव निवासी संजय कुमार के 20 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशल कुमार के रूप में की गई है।

सड़क लूट की बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम एसडीपीओ ने बताया पुलिस की पकड़ में आए अपराधी झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कर से यात्रा करते समय एक करोड़ 32 लख रुपए तथा 5 किलो सोना लूट लिया था। दोनों अपराधकर्मी पटना जिले के खुसरूपुर थाना के लूट कांड में भी वंचित हैं।

गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य आपराधिक घटनाओं के उद्वेदन होने की प्रबल संभावना है। एसडीपीओ-2 ने बताया कि गिरोह के दो अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चल रहा है तथा अपराध कर्मियों के आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है।

गिरफ्तार दो अपराधी आजाद कुमार एवं विक्की कुमार पटना जिले के दानापुर, पंडारक, शाहजहांपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खुसरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग पर डकैती लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *