नालंदा : पति द्वारा दहेज में बुलेट की डिमांड बर्दाश्त नहीं कर पाई अनु, अंततः फांसी लगाकर दे दी जान
बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। पिछले वर्ष फरवरी में अनु की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही अनु अपने दांपत्य जीवन को और सुखमय बनाने को लेकर संघर्षरत थी। अपने भाई- बहन के साथ सिलाव बाजार में किराए के मकान में रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। वही उसका पति दहेज के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल और रुपए के खातिर पिछले 1 साल से प्रताड़ित कर रहा था मारपीट भी करता था।
वह बार-बार अपने पति को समझती थी कि मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बावजूद उसके पति कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। अनु का भाई बताता है कि बहनोई अक्सर सिलाव के किराए वाले मकान में आकर दीदी के साथ मारपीट किया करते थे। बुलेट गाड़ी और पैसे की मांग करते थे। दीदी प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा खुदकुशी कर ली। रविवार की देर रात्रि फांसी लगाई जाने की बात बताई जा रही है।
अनु मूल रूप से गया जिले के महाकार थाना क्षेत्र के खुखङी गांव की रहने वाली थी। मायके के लोग प्यार से उसे अनु पुकारते थे। ऐसे उसका नाम सपना था। अनु की शादी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी कौशल कुमार उर्फ प्रेम के साथ हुई थी। सिलाव थानाध्यक्ष मो.इरफान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें बहनोई पर दहेज के तौर पर बुलेट गाड़ी एवं पैसे मांगे जाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।