spot_img

नालंदा :  पंच पहाड़ियों से घिरे और पवित्र ब्रह्मकुंड वाले नगर में मलमास मेला 18 जुलाई 2023 से शुरू

यह भी पढ़ें

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) :  विश्व की इकलौती सनातनी भूमि जहां 33 कोटी देवी-देवता होते हैं एकत्रित। 18 जुलाई दिन मंगलवार को पुरुषोत्तम मास मेले का ध्वजारोहण के साथ होगा शुभारंभ। जिसमें मुख्य ध्वजारोहणकर्ता के रूप में सिमरिया घाट के संत शिरोमणि श्री करपात्री अग्निहोत्री चिदात्मन जी महाराज बाबा फलाहारी होंगे। 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आयोजित त्रैवार्षिक राजकीय पुरुषोत्तम मास मेला सज धज कर है तैयार।

मेले में घूमने आए लोगों के लिए एक से बढ़कर एक खेल तमाशे तथा झूलों की है भरमार। जिसमें पहली बार लगाए गए मछली घर (एक्वेरियम टनेल) में देशी विदेशी मछलियां लोगों को खूब लुभाएगी । वहीं 40 साल बाद जेमिनी सर्कस के कलाकारों द्वारा रोमांचक कलाबाजियां और खतरनाक शो से लोग दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां। जबकि थियेटर में साज और आवाज तथा नृत्य का होगा कार्यक्रम। 

राजगीर में की गई व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुगणों में खुशी का माहौल

राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। उनके लिए आवासन, पेयजल (पाँच जगहों पर पेय गंगाजल), शौचालय, स्वच्छता आदि की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि आने वाले श्रद्धालु राजगीर से एक सुखद अनुभव लेकर जायें।

श्रद्धालुओं के आवासन के लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में दो हजार श्रद्धालुओं के आवासन क्षमता की आधुनिक टेंट सिटी तथा ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुंड, पीएचईडी कैंपस, मेला थाना मैदान, गढ़ महादेव, वैतरणी घाट,  बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धुनिवर, पुराना सैनिक स्कूल ग्राउंड आदि जगहों पर वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल में भी आवासन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

मलमास से पूर्व श्रावणी मेला को देखते हुए कुछ जगहों पर आवासन , शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्व से ही की गई थी। वर्तमान में सभी जगहों पर आवासन स्थल , शौचालय, पेयजल आदि क्रियाशील हैं तथा श्रद्धालुओं द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। मेला प्रबंधन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए मेला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या  06112-255061, 06112-255062  पर सम्पर्क किया जा सकता है।

श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन के लिए अतिरिक्त बसों की होगी परिचालन

18 जुलाई से राजगीर में आयोजित होने वाली राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु जिला प्रशासन नालंदा द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से अतिरिक्त बसों की परिचालन की मांग की गई है। जिसमें यह कहा गया है कि श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु पटना से राजगीर भाया बख्तियारपुर एवं गया से राजगीर आने जाने के लिए पूर्व से परिचालित बसों के अतिरिक्त तीन तीन बसों की परिचालन की जाए जिसकी समय सारणी सुबह 6:00 बजे दोपहर 12:00 और शाम 5:00 बजे के साथ प्रतिदिन तीन खेत चलाई जानी है।

इस तरह की गई हैं व्यवस्थाएं 

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, नालंदा के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लगभग सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। राजगीर में श्रद्धालुओं के रहने के साथ सभी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेट गेस्ट हाउस के पास 2000 बेड युक्त जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में आवासन की व्यवस्था की गयी है, जहां 100 चेंजिंग रूम व बाथरूम के साथ 120 पुरुष व महिला शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। राजगीर रेलवे स्टेशन परिसर में 1000 श्रद्धालुओं के लिए जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में रहने की व्यवस्था की गई है।श्रद्धालुओं के लिए 50 चेंजिंग रूम और बाथरूम के साथ साथ 60 पुरुष व महिला शौचालय व पेयजल की सुविधा रहेगी।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें