नालंदा : डुमरामा दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार गिरफ्तार

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव में 6 जुलाई 2025 को घटी दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने दी।
उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने पूरे गांव की घेराबंदी कर घटना में शामिल 7 आरोपितों की गिरफ्तारी पूरी कर ली थी। इस घटना में कुल 18 नामजद के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। शेष बचे अभियुक्ततों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस छापेमारी में विशेष टीम द्वारा इस घटना के मुख्य आरोपी डुमरामा गांव निवासी राजेंद्र महतो उर्फ दिमागी के पुत्र प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त एक कंट्री मेड पिस्टल के साथ जिंदा गोली भी बरामद किया गया है। शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है। जल्दी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि डुमरामा गांव में बच्चों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद भीषण गोलीबारी की घटना घटी थी इस घटना में एक लड़की एवं एक किशोर की हत्या गोली मार कर दी गई थी घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था हालांकि दीपनगर थाने की पुलिस समय रहते विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में कामयाब रही।