नालंदा (बिहारशरीफ)

नालंदा : ट्रक से 600 बोरा चीनी गायब करने वाले सभी को पुलिस ने दबोचा, 55 बोरे बरामद


बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : ट्रक से भरी चीनी की बोरियां गायब कर खाली ट्रक को लावारिस स्थिति में खड़ी कर फरार होने वाले सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं। मामले का उद्वेदन करते हुए नालंदा पुलिस ने फिलहाल 55 बोरी चीनी के साथ तीन आरोपी की गिरफ्तारी पुरी की है। दरअसल पिछले दिनों गोपालगंज से बिहार शरीफ के लिए एक ट्रक से भरी 600 चीनी की बोरियां चली थी।

बिहार शरीफ के एक थोक चीनी व्यापारी शहर के बिजली खंदक निवासी सत्येंद्र कुमार ने व्यापार के उद्देश्य से चीनी मंगवाई थी। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि इस संबंध में संबंधित व्यापारी द्वारा दीपनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। चीनी गायब करने के बाद खाली ट्रक को दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भागना के समीप छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे।

एसडीपीओ ने बताया कि कांड दर्ज होने के तत्काल बाद इंस्पेक्टर सह दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम द्वारा इस मामले में पटना जिले से तीन लोगों की गिरफ्तारी की। उनकी निशानदेही पर 55 बोरा चीनी बरामद किया। गायब किए गए चीनी की अनुमानित लागत 12 लख रुपए से अधिक की बताई जाती है। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आया कि 25 अप्रैल को ड्राइवर ने फतुहा में होने की सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

अगले दिन GPS के आधार पर ट्रक खाली अवस्था में मामू भगीना मोड़, बिहारशरीफ में पाया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और अन्य पहलुओं से यह स्पष्ट हुआ कि घटना में ट्रक ड्राइवर की संलिप्तता है। इसके बाद जिला आसूचना इकाई और दीपनगर थाना की संयुक्त टीम ने 3 मई की रात से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पटना जिले के विभिन्न स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

  1. सत्यप्रकाश राय (उम्र 32 वर्ष), पिता- राम विलोप राय, ग्राम- दुल्ली घाट, थाना- खाजेकला
  2. प्रदीप कुमार (उम्र 30 वर्ष), पिता- शिव बालक चौधरी, ग्राम- जल्ला रोड, थाना- आलमगंज
  3. राकेश कुमार (उम्र 37 वर्ष), पिता- विश्वनाथ प्रसाद, साकिन- चैलीटॉड, गुलजारबाग, थाना- आलमगंज

पूछताछ में खुलासा हुआ कि राकेश कुमार पटना के गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है और उसी ने ड्राइवर के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा। ट्रक को फतुहा पहुंचाकर उसमें लदी चीनी को दूसरी गाड़ियों में उतारकर विभिन्न स्थानों पर भेजा गया। बरामदगी के दौरान फिलहाल 55 बोरा चीनी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और शेष चीनी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार दीपनगर थाने की पुलिस ने महज एक सप्ताह में इस बड़े व संवेदनशील मामले का सफल उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *