नालंदा : एकंगरसराय के शोवपुर पंचायत के बढारी तटबंध मरम्मती कार्य प्रगति का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। 21 जून 2025 को नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड एकंगरसराय अंतर्गत के शोवपुर पंचायत के बढारी तटबंध मरम्मती कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया , साथ ही मंडाछ पंचायत के बेलदारी विगहा में संपर्क पथ मरम्मती कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया । वर्तमान में लोकाईन नदी का जलस्तर काफी कम होने के कारण बाढ़ का खतरा कम हुआ है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तटबंध मरम्मती के कार्य में हर हाल में तेजी लाना सुनिश्चित करें , ताकि भविष्य में बाढ़ विभिषिका से बचा जा सके । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल द्वारा बेलदारी विगहा सड़क संपर्क कटाव की युद्ध स्तर पर मरम्मती करते हुए आवागमन को दुरुस्त किया गया है, जिसका स्थलीय निरीक्षण उनके द्वारा स्वयं किया गया।
बेलदारी विगहा सड़क का सम्पर्क मंडाछ,गोनाई विगहा,फरगुसराय, शिवशंकर पुर,ठीकहीपर, लालाविगहा,पुलपर,गजोपर,जगदारी, मठपर, पोरावां,बासविगहा, रसलपुर, आदि सहित मसौढ़ी, जहानाबाद, पटना जिला को जोड़ती है। बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की एक टीम बेलदारी विगहा में कैंप कर रही है जिसमें 30 महिला पुरुष जवान, सहित चार वोट है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत ही प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू किया जा सके ।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन द्वारा वर्तमान में चार सामुदायिक रसोई संचालित किया गया है, कुल ब्रीच पॉइंट की संख्या 8 , प्रभावित पंचायतों की संख्या 5 , प्रभावित गांवों की संख्या 12 , 362 प्रभावित लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया है , 362 लोगों के बीच पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है , 101.20 क्विंटल पशु चारा का वितरण सुनिश्चित किया गया है ।
बेलदारी विगहा में वर्तमान में पशुओं के लिए मुफ्त आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है । साथ ही बाढ़ चिकित्सा शिविर में बाढ़ प्रभावित महिला, पुरुष,बुजुर्ग व बच्चे को मुफ्त इलाज करते हुए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल को निर्देश देते हुए कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में तटबंध मरम्मती के लिए ईसी बैग, बालू भरे बोरे, बांस बल्ला, पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, रात्रि में लाइटिंग, वाहन, ट्रैक्टर आदि पूर्व से ही हमेशा तैयार रखें, ताकि कहीं से भी तटबंध टूटने की सूचना प्राप्त होते ही तटबंध मरम्मती का कार्य तुरंत किया जा सके।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति के लिए कार्य प्रगति पर है ।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा ,अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी गण , स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे ।