नालंदा : इंटेलिजेंस विंग के असरदार अंदाज में फंसे साइबर फ्रॉड व मादक तस्कर
एक किलो गांजा, 5 एटीएम कार्ड, एक लाख कैश, 3 एंड्राइड मोबाइल बरामद, 4 गिरफ्त में, पूछताछ जारी
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : बिहारशरीफ शहर में फैले इंटेलिजेंस विंग के असरदार अंदाज ने एक साथ साइबर फ्रॉड एवं मादक तस्कर को अपने गिरफ्त में लिया है यह सफलता लहेरी थाना पुलिस को मिली है। दरअसल इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को इंटेलिजेंस विंग की ओर से खबर मिली कि थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड ल मादक तस्कर घूम रहे हैं।
सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने सबसे पहले थाना क्षेत्र के गगन दीवान कोलकाता बस स्टैंड के पास से एक गांजा तस्कर को करीब एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गांजा तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर की गई छापेमारी में दंडाधिकारी की मौजूदगी थी।
सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने यह जानकारी दी एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलामी गली सलेमपुर निवासी स्वर्गीय भगवान दास का 42 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि वह गंजे की डिलीवरी को लेकर गगन दीवान कोलकाता बस स्टैंड के पास आया था.
पुलिस ने उसके पास से नालंदा जिला से निवेदित एक मोटरसाइकिल एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया है पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बरामद गांजे की आपूर्ति किस की जानी थी। सोमवार को एक दूसरी छापेमारी में लेहरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मछली मार्केट के समीप से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास से तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से एक लाख कैश, 5 एटीएम कार्ड एवं तीन एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में साइबर फ्रॉड ने बताया कि वह बैंक ग्राहकों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे निकाल लिया करता था। गिरोह नवादा का रहने वाला है।
गिरफ्तार होने वालों में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मीर बिगहा निवासी दु:खद तांती का 20 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, स्वर्गीय करूं तांती का 24 वर्षीय पुत्र विराट कुमार एवं दु:खन तांती का 24 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार उर्फ चीकू शामिल है।
छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार पंडित, निशा भारती, सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार राय, सिपाही राकेश कुमार एवं सिपाही भोला कुमार शामिल थे।