नालंदा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परिसर चलो अभियान के तहत भव्य संदेश यात्रा निकाली गई

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा जिला के बिहार श्री इकाई के नालंदा कॉलेज,नालंदा महिला कॉलेज, एवं किसान कॉलेज के कॉलेज इकाई के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर परिसर चलो अभियान के तहत भव्य संदेश यात्रा निकाली गई।

जो नंद के आनंद की जय विवेकानंद की, ज्ञान की तलाश में चलो चलें क्लास में, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारा लगाते हुए श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पुष्पांजलि करके समाप्त हुई।  मौके पर ABVP के बिहार के प्रांत सह मंत्री सूरज सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विनीत लाल विश्वविद्यालय प्रमुख अनुज कुमार सिंह जिला संयोजक अमर राजपूत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुशवाहा ने विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर सूरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र और समाज को देने वाले महान विभूति जिनका व्यक्तित्व विराट एवं अद्भुत रहा है। ऐसे व्यक्तित्व वाले स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर 1948 से ही लगातार काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन को विद्यार्थी परिषद अपना आदर्श इसलिए मानती है कि उनके पूरे जीवन को देखने से देश समय देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे जैसे भाव मन में उत्पन्न होते हैं। 

अपने राष्ट्र एवं समाज के लिए सभी सुख सुविधाओं का त्याग दिया। ऐसे लोग समाज को आज भी प्रेरणा देने का काम कर रही है। जिला संयोजक अमर राजपूत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने इस राष्ट्र और समाज के विभूति को विश्व के गगन में ऊंचा करने का काम किया है। पूरे विश्व के अंदर भारत के प्रति जो लोगों का सच था उसे बदलने का काम किया और आम भारतीयों के मन में भारतीयता का बोध को जगाने का काम किया।

- Advertisement -

विद्यार्थी परिषद बिहार श्री के इकाई के सभी कॉलेज के कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर चलो अभियान के तहत पूरे शहर में एक संदेश दिया गया कि जो युवा कॉलेज कैंपस तक नहीं पहुंच रहे हैं, उन युवाओं तक यह संदेश पहुंचाकर उन्हें कैंपस बुलाने का विद्यार्थी परिषद प्रयास कर रही है। वहीं डॉक्टर विनीत लाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दिन के जीवन को देखकर प्यार की भावनाओं को सीखा है और भारत में जितने महापुरुषों ने समाज एवं राष्ट्र का सेवा का काम किया।

उनके अंदर कहीं ना कहीं स्वामी विवेकानंद के विचारधारा रही है। डॉ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। राष्ट्र के प्रति अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। इस मौके पर सज्जन कुशवाहा, चौहान संजीव कुमार कुमार सुमन देव सचिन कुमार बादल कुमार विकास कुमार निधि कुमारी समेत विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें