बक्सरबिहार

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन, जिले के विभिन्न प्रखंडों से युवा हुए शामिल 

नशा एक अभिशाप है, इसे कभी नहीं करना चाहिए : निखिल कुमार 

बक्सर. नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला नियोजन कार्यालय परिसर में बुधवार को पुस्तकालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर जिला से युवाओं के विभिन्न प्रखंडों से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर शुरूआत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निखिल कुमार, एडीएसएस बक्सर, अनीश तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, शशांक सिंह जिला खेल पदाधिकारी, जय प्रकाश एसएम, एन सी सी, ब्रह्मकुमारी संयोजक रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर माहेश्वरी, जिला युवा अधिकारी द्वारा किया गया, जबकि जबकि मंच संचालन डॉ संजय कुमार सिंह नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव के सचिव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन देवराजी साह लेखा सह कार्यक्रम सहायक ने किया। कार्यक्रम के दौरान निखिल कुमार ने बताया कि नशा एक अभिशाप है, इसे कभी नहीं करना चाहिए। अनीश तिवारी ने बताया कि नशा उन्मूलन हेतु हम लोगों को एक साथ चलने की आवश्यकता है, तभी हम इसे जड़ से खत्म कर सकते हैं।

वही सागर माहेश्वरी ने बताया कि आज के युवा युवतियों में नशा के नए-नए प्रचलन चल रहे हैं। इसलिए युवा साथी में हम लोग नए-नए तरीके अपनाकर जन जागरूकता करने का प्रयास कर रहे हैं। एनसीसी के जयप्रकाश ने बताया कि प्रत्येक युवा को चाहे एनसीसी का हो या एनवाईके का आज प्रण लेकर जाना चाहिए कि हम नशा नहीं करेंगे और नहीं किसी को करने देंगे। वहीं डॉ संजय सिंह ने बताया कि हम युवाओं को नशा नहीं करनी चाहिए यहां तक की चाय भी एक नशा है, इससे हमें परहेज करना चाहिए।

साथ ही साथ संतुलित आहार, योग तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अपना कर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना चाहिए तभी नशा मुक्त बक्सर जिला हो सकता है। साथ ही साथ किशोर- किशोरियों से नशा मुक्ति पर तर्क- वितर्क कर जागरूकता भी किया गया। मौके पर गणेश कुमार, बजरंगी कुमार, शिवकुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट के अलावा जिले के विभिन्न क्लब के युवा एवं युवतियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *