पूर्वी चंपारणबिहारशिक्षा

नव. प्राथमिक विद्यालय छेनीछपड़ा, तेतरिया में सुजीत कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न

तेतरिया (पूर्वी चंपारण)। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय छेनीछपड़ा में आदरणीय सुजीत कुमार सर के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत भावनात्मक और गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश दास, अभिमन्यु कुमार निषाद, राजेश कुमार, महेश कुमार, अब्दुल कलाम और मिथिलेश कुमारी उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में सुजीत सर के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समर्पित, अनुशासित, प्रेरणादायी और विद्यार्थियों के प्रति अत्यंत स्नेही शिक्षक बताया। उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय में शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन और विद्यार्थी विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ। प्रधानाध्यापक अमर कुमार ने जब भावुक शब्दों में सुजीत सर की प्रशंसा की, तो मंच पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

विद्यार्थियों ने गीत, भाषण और पुष्प अर्पण के माध्यम से अपने प्रिय शिक्षक के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कीं। कार्यक्रम में सुजीत सर को अंगवस्त्र, शाल, डायरी, कलम और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका योगदान विद्यालय परिवार के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।

ज्ञात हो कि सुजीत कुमार सर TRE-3 में चयनित होकर अब उच्च माध्यमिक विद्यालय मानियारपुर में इतिहास विषय के शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। विद्यालय परिवार को उनकी कमी खलेगी, परंतु उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

यह समारोह जहां एक ओर विदाई का क्षण था, वहीं दूसरी ओर एक प्रेरणादायी स्मृति बन गया। सुजीत सर का सादगीपूर्ण, कर्मठ और विद्यार्थी हितैषी स्वभाव सदैव सभी के दिलों में जीवित रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *