बक्सरबिहार

नवगठित 20सुत्री कमिटी में कुश समाज,अति पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की उपेक्षा : राजवंश सिंह

बक्सर. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार द्धारा नवगठित बक्सर जिला 20सुत्री कमिटी को लेकर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बक्सर कमिटी में सामान्य वर्ग की घोर उपेक्षा कर अपना चेहरा अपने आप उजागर कर लिया है.

सरकार ने उक्त कमेटी में जिस तरह का मनोनयन किया है, उससे साफ-साफ झलक रहा है कि वे अपने सहयोगी दलों के कितना अधिक दबाव में दबे हुए हैं. सामान्य वर्ग के नाम पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को क्रमांक 23. पर सदस्य बनाया गया है. वही राजपूत के वर्ग के नाम पर संजय सिंह को क्रमांक 06 पर सदस्य बनाया गया है] जो एक राजनेता हैं.

भूमिहार वर्ग कमिटी से नदारत है. बक्सर जिले में पिछड़ा वर्ग जिसकी आबादी 33-37 प्रतिशत है, इनको भी पर्याप्त मात्रा में कमिटी में उचित स्थान नहीं दिया गया है. बक्सर जिले में लव कुश समाज जदयू का अपना आधार वोट है. जिसकी बहुत बड़ी संख्या है. जिसमें से मात्र कुछ ही लोगो को रखकर खानापूर्ति की गई है.

इस तरह बिहार सरकार के अति महत्वपूर्णकांक्षी मुखिया नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दलों के दबाव में आकर यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें केवल “माई” समीकरण में जो फिट बैठता है, उसी का वोट उन्हें चाहिए.

बाकी उन्हें लव कुश समाज,अति पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के वोटो की उन्हें जरूरत नही है. इस तरह बक्सर जिला के नवगठित 20सुत्री कमिटी हास्यास्पद है. आने वाले समय में लव कुश समाज, अतिपिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग अपनी-अपनी जमीन तलाशनें का कार्य जरूर करेंगें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *