नर्सिग स्टाप के भरोसे अनुमंडल अस्पताल, रविवार को डाक्टर रहें नदारद

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल आज कल नर्सिंग स्टाप के भरोसे चल रहा है. 29 नवंबर को दो बजे के बाद डाक्टर नदारद रहें. वहीं रविवार को प्रभात खबर टीम पहुंची तो सुबह से डाक्टर नदारद मिलें. दोपहर बाद एक डुमरांव विकमगंज पथ मुगांव के समीप नशे की हालत में अपाची गाड़ी चला रहें युवक किसी वाहन से टकरा जाने से जख्मी हो गया. जिससे 112 आपातकालीन सेवा वाहन अनुमंडल अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज हुआ. लेकिन अस्पताल गेट से अंदर स्टेचर पर ले जाने वाले अस्पताल में कोई नहीं मिला तो ड्यूटी पर तैनाज नर्सिंग स्टाप व आपातकालीन सेवा में तैनात कर्मी इमरजेंसी कक्ष में लेकर जाने के बाद युवक इलाज हुआ.

युवक रोहतास के नोनहर गांव के अवध बिहारी के पुत्र मुन्ना बताया गया. अस्पताल परिसर में इमरजेंसी में मात्र एक स्वास्थ्य कर्मी मिलें. जबकि लेबर रूम में एएनएम उमा कुमारी और जीएनएम सोनी तैनात मिली. इलाज कराने पहुंचे बगेन खोचरियाव के हरेंद्र शर्मा अपने नन्हें बच्चें का इलाज कराने पहुंचे. लेकिन डाक्टर नहीं रहने से उन्हें नीजी नर्सिग होम में ले जाना पड़ा. उन्होने बताया कि अचानक बच्चा छत से नीचे गिर गया, आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. लेकिन यहां की व्यवस्था से बैरंग लौटना पड़ा. हास्यपद है कि करोड़ो की बिल्डिग खड़ा है, बिहार सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रयासरत है. लेकिन धरातल पर हाल बेहाल है.

अनुमंडल अस्पताल के अधिकतर डाक्टर छुट्टी पर है. कार्यरत डाक्टर में उपाधीक्षक के अलावे डा. शिव कुमार चौधरी, डा. श्रुति प्रकाश, प्रेमा कुमारी के सहारे आज कल अस्पताल चल रहा है. छुट्टी पर जाने वाले डाक्टर में डा. रश्मि सिंह, डा. अजीत कुमार सिंह, डा. विरेंद्र राम, डा. लोकेश कुमार, डा. सुमित सौरभ, डा. एस प्रिया का नाम शामिल है. जबकि अनुमंडल अस्पताल के डा. सुधीर कुमार, डा. गिरीजा उपाध्याय बक्सर में प्रतिनियुक्ति पर है. वहीं डा. विनीश कुमार का स्थानांतरण बक्सर सदर में हुआ.

उनके जगह पर बक्सर सदर के डाक्टर को भेजा गया. लेकिन अभी छुट्टी पर है. एक बार फिर अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है. जिससे आज कल अनुमंडलीय अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. डाक्टर नहीं रहने की जानकारी सीएस जितेंद्र नाथ को मिलने पर नर्सिग स्टाप को फटकार लगाने लगे. अब देखना है यह है कि अनुमंडलीय अस्पताल की हालात से सीएम महोदय कैसे निपटेगे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें