नये कानूनों की जानकारी के साथ डुमरांव एसडीपीओ ने इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्वपूर्ण दिए टिप्स
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र पहुंच एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को जागरूक किया. एसडीपीओ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें प्रशिक्षुओं से बातचीत किया. संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहां सफलता की ओर न भागें, काबिल बनें. स्वयं आपके पास सफलता आएंगी. आप सभी मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने सहित पढ़ाई किजीए. आपकी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है.
लड़कियों और महिलाओं की सुविधा के लिए हर थाना में बिहार पुलिस की ओर से महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. जहां पर आप अपनी बातों को बिना किसी परेशानी के महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ समस्या को शेयर कर सकती है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 या अपने नजदीकी थाना के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकती है.
एसडीपीओ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को नवीन कानूनों की संक्षिप्त रूप में जानकारी दी गई तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर बुलिंग, यूपीआई फ्रॉड, प्रोफाइल हैकिंग, ट्रेडिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी. एसडीपीओ ने प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन संपर्क में अनजान लोगों से सावधानी बरतने का सुझाव दिया और बताया कि साइबर अपराध होने पर सजगता दिखायें.
छात्राओं को छेड़खानी जैसे घटनाओं को बिना दबाए पुलिस से मदद लेने कहा. पुलिस की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल 112, एसडीपीओ ने मोबाइल नंबर अपना शेयर किया. कार्यक्रम के अंत में एसडीपीओ द्वारा कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाया. मौके पर सेंटर कोर्डिनेटर अमित कुमार पाठक, कर्मी विक्की कुमारी, खुशी कुमारी सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु उपस्थित रहें.