नये अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने लिया प्रभार, विरमित हुए धनंजय त्रिपाठी
डुमरांव. स्थानांतरित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी का स्थानांतरण जहानाबाद में जिला पंचायती पदाधिकारी पद पर हुआ है.
शुक्रवार को उन्होंने औरंगाबाद से स्थानांतरित होकर आए अपर समाहर्ता पद से कृष्णा कुमार को अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी पद का प्रभार सौंपा.
नए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि वे भी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहां कि सभी का सहयोग मिला है, जिस कारण बेहतर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ.
यहां से मिले सम्मान को वे भूल नहीं सकते हैं. प्रभार ग्रहण करने के बाद समीक्षा की गई. कार्यालय में स्थानांतरण व प्रभार कार्यक्रम से पूरे लोगों का आवागमन जारी रहा.