नया भोजपुर में संध्या चौपाल सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों मतदान के प्रति किया गया जागरूक
सुमित्रा महिला कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
डुमरांव. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. रविवार की शाम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नया भोजपुर परिसर में सीडीपीओ नीरू बाला नेतृत्व में संध्या चौपाल सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आम मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी.
संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गयी. कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने के लिए मतदान अति आवश्यक है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. इस दिन एक-एक मतदाता सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें. मतदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित कर. बूथ तक ले जायें.
इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है. नया भोजपुर महादेवा परिसर में सीडीपीओ, सेविकाएं ओर पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने रंगोली, स्लोगन व रंगोली के चारों ओर दिया जला जागरूक किया. उपस्थित सेविकाओं, महिलाओं को मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मत देने के लिए शपथ दिलाया गया.
मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं में सूचिता वर्मा, निशा, सीता, सुनिता, उषा, सोनी, निगम, रीना शर्मा सहित पोषक क्षेत्र की महिलाए मौजूद रहीं. वहीं सभी आशा कर्मियों द्वारा हर घर दस्तक के तहत घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार करने को लेकर निर्देशित किया गया है. फार्मेट में प्रतिदिन रिर्पोट भेजना है.
इसको लेकर लेकर लगातार मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर प्रयासरत है. वहीं जिला प्रशासन बक्सर के निर्देशानुसार सुमित्रा महिला कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.शंभू नाथ शिवेंद्र, कैंपस एंबेसडर चंचल कुमारी व तमन्ना कुमारी की देखरेख में हुआ.निर्णायक मंडल में प्राचार्या डा. शोभा सिंह, डा. किरण सिंह, डा. अर्चना, प्रो.शैलेन्द्र, प्रो. श्रीकांत सिंह, डा. सुभाष चंद्र शेखर, काजल उपस्थित रहें. रंगोली में ज्योति और मेंहदी में नेहा अव्वल रहीं.