नया थाना के समीप द्रविड़ शैली में हुआ है मूर्ति निर्माण, चलते फिरते नजर आएंगे मूर्तियां
डुमरांव. स्टेशन रोड नया थाना के समीप श्री बीर बालक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बनाए गए मुख्य गेट व पंडाल के अंदर में स्थापित प्रतिमा चंलत है, जो आकर्षण का केंद्र होगा. समिति के लोगों ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक चंलत प्रतिमाओं का शो है.
एक बार में पंडाल के बाहर लगभग 150 लोग खड़े होकर देख सकते है. पंडाल को देवलोक का स्वरूप दिया गया है. लगातार 13 वर्षो से समिति प्रतिमा स्थापित करते आ रहीं है. इस बार द्रविड़ शैली में मूर्ति निर्माण हुआ है. इस बार पंडाल में मां काली के द्वारा महिषासूर को किस प्रकार से वध करेगी. यह दृश्य देखने को मिलेगा.
सभी मूर्तियां मोटर पर सेट किया गया जाएगा. इस शो का प्रसारण मुख्य गेट के बाहर बड़ा टीवी लगाकर भी दिखाया जाएगा. मूर्ति निर्माण को लेकर समिति द्वारा आरा से कारीगरों को बुलाया गया है. समिति के सदसयों ने बताया कि अष्टमी व नवमी को 56 भोग का प्रसाद बनाया जाएगा. जिसका वितरण श्रद्धालूओं के बीच होगा.