नगर भवन में विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा स्वागत, मौजूद रहीं जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजूम आरा
डुमरांव. बेरोजगार खाली नहीं रहेगा, किसान का खेत खाली नहीं रहेगा व गरीबों का पेट खाली नहीं रहेगा. उक्त बातें नगर भवन स्थित शहीद जगदीश मास्टर कुशवाहा सभागार में नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के बारे में सोचते हैं, ताकि सबका विकास हो.
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक परिवार अपनी पत्नी, बेटी व बेटा के विकास के लिए सोचता है, लेकिन मुख्यमंत्री मंत्री लगभग 14 करोड़ लोगों के बारे में दिन रात सोचते हैं. उन्होंने आगे कहा कि विकास का कोई दुश्मन है तो, वह है लालटेनवा.
विधान परिषद सदस्य ने ब्रह्मपुर विधायक पर भी हमला बोला, कहां कि एक बार मिलना हुआ तो सड़क जर्जर होने की बात कही, इस पर विधायक ने अजीबोगरीब जबाब दिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार कमजोर होंगे तो बिहार के गरीब जनता कमजोर होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए 59 हजार करोड़ रुपए दिए हैं, इस पर प्रधानमंत्री को बधाई दी. वही कार्यक्रम में उपस्थित जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजूम आरा ने अपने संबोधन में कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे अधिक नौकरी मिली है. 2005 से पहले वाला बिहार व आज का बिहार, आंकलन कर लें.
मुख्यमंत्री बिहार के विकास को लेकर संकल्पित है. सड़कों का जाल बिछा तो प्रदेश में बिजली की स्थिति में बहुत हद तक सुधार हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया.
वक्ताओं में श्रीकांत कुशवाहा, विनोद राय, अशोक प्रजापति सहित अन्य जदयू नेता शामिल रहें. मौके पर रामनाथ तिवारी, विंध्याचल शाही, संतोष सिंह, मनजीत राम, रोहित चौबे, संत सिंह कुशवाहा, सत्यानंद कुशवाहा, अभय कुशवाहा, सोहराब कुरेशी, सरदार कुशवाहा, नंदजी, मदन शुक्ला सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें.