spot_img

नगर भवन बक्सर में नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण, मौजूद रहें प्रभारी मंत्री नीतीन नवीन

यह भी पढ़ें

बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के संवाद भवन, पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर नीतीन नवीन, प्रभारी मंत्री, बक्सर-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग, विधि विभाग, बिहार के द्वारा नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियुक्ति पत्र नगर भवन बक्सर में वितरण किया गया।

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 यथा संशोधित 2017 एवं बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली 2012 यथा संशोधित 2019 के तहत राज्य के सभी जिलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य प्रारंभ किया जाना है। उक्त अधिसूचना एवं नियमावली के आलोक में बक्सर जिला में भी बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य प्रारंभ किया जाना है।

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के सफल संचालन हेतु भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना द्वारा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बक्सर जिलांतर्गत 204 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 18 विशेष सर्वेक्षण लिपिक, 15 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं 07 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस प्रकार अलग अलग पदों के लिए कल 244 नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मंत्री ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम का मुख्य उद्देश्य आधुनिक प्रावैधिकी की सहायता से डिजिटाइज्ड ऑनलाइन अधिकार अभिलेखों एवं मानचित्रो का संधारण तथा संरक्षण एवं अद्यतीकरण की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाए रखना है। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का मुख्य लक्ष्य समस्त भूमि संबंधी सूचनाओं का एकीकृत प्रबंधन करते हुए प्रभावशाली तरीके से इसके सभी उपयोगकर्ताओं को एकीकृत, सरल एवं प्रभावित तरीके से सेवाएं प्रदान करना है।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें