नगर भवन बक्सर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
अनिल का शानदार कार्यकाल रहा रहा: एसडीएम
बक्सर। एक पदाधिकारी जब अवकाश ग्रहण करता है, तो उपस्थित जन समूह उसकी सफलता के गौरव गाथा को लिखता है। नगर भवन बक्सर में आयोजित सम्मान समारोह में उक्त बातें सदर एसडीओ ने कहीं। उनके साथ आपने अनुभव को साझा किया। डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी के साथ धर्म पत्नी भी उपस्थित रही।
सोमवार को शाम में आयोजित शानदार कार्यकाल कार्यक्रम के विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित में जिला मुख्यालय में सभी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, एम डी एम, स्थापना, योजना लेखा , साक्षरता ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कमांडेंट, जिला प्रशासन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभी स्टॉफ ने शाल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ देकर, कलम, डायरी, फोटो इत्यादि देकर सम्मानित किया।
प्रशासन से चन्दन कुमार दिवेदी, रजनीश उपाध्याय, विष्णु कांत राय, विकाश, सुरेश प्रसाद, त्रिलोकी नाथ पांडेय ऑफिस से कृष्णा सिंह, अनिल राय, रोहित मिश्रा, अजय कुमार, वशिष्ठ प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, प्रवेश कर्ण, सुरेन्द्र प्रसाद, शिक्षक नेता ब्रजेश राय, सुरेंद्र सिंह, विजय मिश्रा, प्रमोद चौबे, डॉ मनीष कुमार शशि, अनिता यादव, धनंजय मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, पम्मी राय, उषा सिंह, लालसा, संजू, सुनीता, ललित शर्मा, अजय सिंह, नवीन प्रसाद, कन्हैया राय सहित अन्य उपस्थित रहें।