डुमरांवबक्सरबिहार

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जल जमाव व क्षेत्र की साफ-सफाई पर हुई चर्चा, लिया गया निर्णय

रेहियां गांव के बाहर सरकारी जमीन डंपिंग जोन के स्थल के लिए चयन, संसाधन की होगी खरीददारी

नप क्षेत्र में जल जमाव के कारणों की जानकारी के लिए बनेगी कमिटी

डुमरांव. नगर परिषद स्थित सभागार में मंगलवार को जल जमाव व शहर साफ-सफाई को लेकर बैठक हुई. जिसमें डस्टबीन व टीपर खरीदने के लिए वार्ड पार्षदों की मांग पर मुहर लगी. कोरोना काल में बकाए मजदूरी का भुगतान करने का आश्वासन मजदूरों को भी दिया गया. बैठक में दस ऐजेंडों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव में लिया गया.

नगर परिषद क्षेत्र में डंपिंग जोन नहीं होने से सफाई एनजीओ को काफी परेशानी होती है. शहर के कूड़े का उठाव कर नगर के बाहरी और भीतरी भाग में डंप कर दिया जाता है. इस कार्यप्रणाली से स्थानीय व बाहरी लोगों में काफी आक्रोश हैं. बोर्ड की बैठक में सदस्यों को यह बताया गया की प्रखंड के रेहियां गांव में डंपिंग जोन स्थल का चयन हो गया है, 48 घंटे के भीतर नगर में डंप हुए कूड़ा उठाव हो जायेगा.

शहर की साफ-सफाई को लेकर वार्ड पार्षद नाखुश दिखे, इस पर चेयरमैन व ईओ ने अपने सफाई में बताया की नप के पास संसाधनों का अभाव है. सभी ने इस कमी को पूरा करने की बात करते हुए संसाधन खरीद की बात कही. अधिकारियों ने बताया की इसके लिए दो बड़ा टीपर के साथ 38 छोटा की जरुरत है. जरुरत के अनुसार डस्टबीन की खरीदारी होगी, जिसे सार्वजनिक स्थानों पर रखा जायेगा.

शहर में लगे स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब होने और बहुत स्थनों पर पोल नहीं होने की बात पार्षदों द्वारा बैठक में हुई. इस पर ईओ ने बताया की हाईकोर्ट में मामला लाइट का चल रहा है, शीघ्र ही फैसला आने वाला है, आने के बाद इस पर अग्रेत्तर कारवाई होगी. वहीं बैठक में कुछ पार्षदों द्वारा जो न्यूनतम मजदूरी 378 रुपया है, उसे बढ़ाकर 634 रुपए करने की बात उठाई गई.

मनमानी होल्डिंग टैक्स वसूली पर वार्ड पार्षदों द्वारा सवाल उठाया गया. शहर में बस स्टैंड नहीं रहने पर यात्रियों की परेशानी को पार्षदों ने प्रमुखता से उठाया. शहर में जल जमाव को दूर करनें के उठे सवाल पर बताया गया कि सर्वे की टीम बनाकर रिपोर्ट मांगा जाएगा. इसके बाद फिर इस पर कार्य होगा. नया बहाल एनजीओ को न्युनतम 500 मजदूरी देना होगा.

नप के आंतरिक मद से कोरान काल के समय का बकाया राशि सफाई कर्मियों को दिया जाएगा. साफ-सफाई को लेकर प्रत्येक वार्ड के लिए एक वाहन सहित अलग से दो टीपर की खरीदारी पर भी मुहर लगा. पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमित रूप से बिलिचिंग पाउडर व फागिंग मशीन से दवा छिड़काव हो.

इसको लेकर ईओ ने पार्षदों को आश्वस्त किया. बैठक में चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, ईओ मनीष कुमार, धनंजय पांडेय, एकराम खान, सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *