धरीछना कुंवरि की पुण्यतिथि रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
डुमरांव. मंगलवार को डीके कालेज में धरीछना कुंवरि की पुण्यतिथि को कालेज परिवार द्वारा मनाया गया. सबसे पहले पूजा-पाठ के आयोजन के साथ ही कालेज के रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व कालेज सेहत केन्द्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. रमेन्द्र कुमार सिंह ने किया. उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुण्यतिथि पर कालेज परिवार एवं धरिक्षणा कुंवरि के परिजन भी उपस्थित रहें.
प्रभारी प्रचार्थ डा. राजू मोची, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डा. अरविंद कुमार सिंह एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि धरिक्षणा कुंवरि नारी सशक्तीकरण की प्रतिमा थी. अनपढ़ रहते हुए भी पुराने शाहाबाद जिला में शिक्षा की लौ जलाने का कार्य किया. इतिहास के पन्ने में धरिक्षणा कुंवरि (डीके) का नाम अकिंत है. पुराना शाहाबाद जिला अब बक्सर, सासाराम, भोजपुर एवं कैमूर के लिए नारी सशक्तिकरण की प्रतिक है.
उनकी दानवीरता का मिशाल आज भी देखने को मिलता है. मो. नफीस अंसारी, अभिषेक कुमार तिवारी, मो. आफताब आलम, मो. सोहेल अंसारी, सुनील कुमार, जनमेजय कुमार उपाध्याय, अजय कुमार मिश्रा, जय कुमार राय, अभिनव राज, प्रिया राय, दीपक कुमा,र कुमारी सन्या, आकांक्षा राय ने रक्तदान किया. शिविर में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनुराग कुमार, पीएचसी डुमरांव के डा. कमालुद्दीन अंसारी व निर्मल कुमार उपस्थित रहें.
मौके पर शिक्षकों में डा. ऊषा रानी, डा. सरोज राम, डा. अमृतांशु, अरबाब खान, डा. रमेश कुमार यादव, अब्दुल कैश, अवनीश कुमार सिंह, डा. पूनम मौर्या, डा. राधिका रमण सिंह, डा. रवि रंजन पांडेय, डा. वीरेंद्र कुमार सिंह, डा. रामसुभग सिंह, डा. हरेराम सिंह, डा. संध्या कुमारी, डा. ज्योत्सना, डा. रणधीर कुमार, डा. मनोज कुमार सिंह,
मो. असलम, डा. रागिनी कुमारी इत्यादि उपस्थित रहें. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में अजित कुमार सिंह, अर्चना सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश्वर सिंह, अभिमन्यु सिंह, संजय कुमार सिंह, विकास रंजन सिंह, आशीष ओझा, राहुल कुमार, नथुनी प्रसाद, रामशंकर राय, लक्ष्मण सिंह, नेपाली राम, धर्मेन्द्र पांडेय सहित कालेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहें.