धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु आदेश जारी
बक्सर : धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है।
खाद्य निरीक्षक बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर खाद्य पदार्थों की जाँच हेतु विशेष अभियान चलायेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव भी मिठाई दुकानों पर छापामारी कर नमूना एकत्र कर खाद्य निरीक्षक को जाँच हेतु प्राप्त करायेंगे।
सभी थानाध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर जिला को निदेश दिया गया कि चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि बाजार/हॉट में लगे पटाखा दुकानों की जाँच कर लें तथा जिस पटाखा विक्रेता के पास लाईसेंस नहीं है तो उसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया कि किसी भी प्रकार की आगजनी की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर टेण्डर पूर्व से तैयारी हालत में रखेंगे। उनके पानी भरने के स्थानों को भी पूर्व से चिन्हित कर तैयारी हालत में रखेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव से विमर्श कर फायर टेण्डर को ऐसे स्थान पर रखेंगे जहाँ से किसी भी स्थान पर जाने में कम से कम समय लगे।
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा के तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही धनतेरस एवं दीपावली के खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो, प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव दीपावली की अवधि में पूरे नगर क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसकी निगरानी करेंगे। सम्पूर्ण त्योहार की अवधि में बक्सर एवं डुमराँव नगर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव की होगी। इस जवाबदेही में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति एवं परियोजना यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 10.11.2023 से दिनांक 13.11.2023 तक विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहें।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि अस्पतालों में आग से जलने की ईलाज तथा बर्न इन्ज्युरी के ईलाज के सभी आकस्मिक व्यवस्था पूर्व से कर ली जाय। सभी सरकारी/गैर सरकारी द्वारा संचालित एम्बुलेंस, स्ट्रेचर इत्यादि की सूची प्राप्त कर संवेदनशील स्थानों में प्राथमिकता के आधार पर तैनाती कर दी जाय।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर सभी अस्पतालों में उपचार का प्रबंध करेंगे तथा अस्पताल में रोस्टर के अनुसार दिन/रात शल्य चिकित्सक आवश्यक दवाईयों एवं प्राथमिक उपाचार का प्रबंध करेंगे। उक्त अवसर पर भीड को देखते हुए इस संदर्भ में विशेष एहतियाती कार्रवाई की जाय एवं 24×7 एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध रखी जाय। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से विमर्श कर एम्बुलेंस ऐसे स्थान पर रखा जाय। जहाँ से अविलम्ब आवश्यकता पड़ने पर उसे भेजा जा सकें।
सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ससमय उपस्थित होकर चौकसी बरतेंगे। किसी प्रकार का विधि व्यवस्था समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए स्वयं विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री विनेद कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर (मो0 8318580831)/श्रीमती रंजना कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर (मो0 9431005024) रहेंगे।
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है। क्यू0आर0टी0 में प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष या अन्य स्रोत्र से सूचना प्राप्त होते ही संबंधित स्थल पर पहुँच कर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं इसकी सूचना अद्योहस्ताक्षरी को देंगे।
सभी थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक अपने क्षेत्रांर्गत संवेदनशील स्थानों पर अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी/बल/चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही गश्ती दल का गठन करते हुए स्वयं भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव उक्त कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव आवश्यकतानुसार संवेदनशील स्थानों पर को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोषल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंग।
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सम्पूर्ण प्रभार में उक्त तिथि को बक्सर अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 6207926802, 9431800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 6207926803, 9431800091) अपने-अपने अनुमण्डल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे एवं अपर समाहर्ता बक्सर तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्स सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा वे भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु 59 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 31 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।