द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स के मंच पर समस्तीपुर की अमृता कुमारी एवं शर्मिला कुमारी हुई पुरस्कृत
समस्तीपुर : प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय, वैनी, पूसा, समस्तीपुर की संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय सिरहा खानपुर की शिक्षिका शर्मिला कुमारी को बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की ओर से चलाए जा रहें आनलाइन शिक्षण-प्रशिक्षण का सबसे बड़ा मंच ‘द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा संचालित राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड से 10 सितम्बर 2023 को ए एन कालेज पटना के सतेंद्र नारायण सिंन्हा सभागार में पुरस्कृत किया गया.
टीबीटी अवार्ड सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को दिया जाता है जो विद्यालय में बच्चों से नए नए गतिविधि करवाते हैं और उन गतिविधियों को निःशुल्क आनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर सही तरीके से बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं. टीबीटी मंच पर उन सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, जो अपनी मेहनत और लगन के बदौलत इस समारोह में अपना स्थान बनाया था.
बिहार के 38 जिलों से चयनित करीब 250 शिक्षकों को इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. सरकारी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के निदेशक डा गोपाल शर्मा, गुरु रहमान आदि ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र देकर पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा पदाधिकारी डा आभा रानी तथा मंच संचालन डा कुमार गौरव ने किया.