दो बाल मजदूरों को धावा दल ने कराया मुक्त
डुमरांव. नगर में गुरूवार को कई जगहों पर धावा दल द्वारा छापेमारी किया गया. जिसमें दो बाल श्रम को मुक्त कराया गया. शहीद गेट के समीप एक पेंट दुकान तथा चौक रोड फल दुकान के यहां से बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रम को बक्सर बाल गृह ले भेजा गया.
धावा दल में विभा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमरांव, चक्की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अमित कुमार, नवानगर से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अमर कुमार तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास के सदस्य रोशन एवं संजय कुमार सिंह मौजूद रहें.
धावा दल दूकानों पर पहुंच तो आसपास के लोगों की भीड़ हो गई. विभा कुमारी ने बताया कि दोनों बच्चों को बालगृह में रखा जाएगा. उनके परिवार को सूचना दी जाएगी. वहीं रोशन कुमार ने बताया कि इन बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने हेतु विद्यालय में नाम लिखवाया जाएगा, ताकि यह अपने पैरों पर खड़ा हो.
बता दें कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, भोजपुर द्वारा चलाए जा रहें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल श्रम, बाल विवाह को लेकर जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद लोग बाल श्रम को बढ़ावा दे रहें हैं.