दो दिवसीय भिखारी ठाकुर जयंती सह सम्मान समारोह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
56 प्रकार के लोक व्यंजन का भोग लगाकर व देशी केक काटकर मनाई गई भिखारी ठाकुर की जयंती
भिखारी ठाकुर महोत्सव में भोजपुरी गायक सह अभिनेता गोपाल राय, अशोक मिश्रा, चंदन यादव, आर्यन बाबू, मुकुल जी सहित कई नामचीन कलाकारों ने अपनी गायकी से बिखेरा जलवा.
‘ऐ बटोही भईया पिया मोर गरीब गइले परदेश.. और प्यारी देश तनी देखे द हमके’.. जैसे भिखारी ठाकुर के गीतों पर देर शाम तक झुमते रहे लोग.
बक्सर : डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर ‘डाब’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय भिखारी ठाकुर जयंती सह सम्मान समारोह मंगलवार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन ‘डाब’ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी, आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम ने किया. एवं धन्यवाद ज्ञापन ‘डाब’ के महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी ईओ श्रीमती प्रेम स्वरुपम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उसके बाद दोनों अतिथि द्वारा श्री भिखारी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया.
ततपश्चात भिखारी ठाकुर के चित्र के समक्ष 56 प्रकार के लोक व्यंजनों का भोग लगाया गया और देसी केक काटकर महानायक का जन्म दिन मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शरीक हुए कलाकारों एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर परिषद ईओ प्रेम स्वरूपम, गोपाल जी ओझा, डॉ बी स्वामी (संगीतकार), प्रदीप जायसवाल (रंगकर्मी),
मुखदेव राय (पत्रकार), कन्हैया शर्मा (रंगकर्मी) दौलत चंद्र गुप्ता (समाजसेवी), लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गंगेज, रोटरी क्लब-बक्सर को संस्था की ओर से सम्मान से नवाजा गया. इसके बाद संस्था के अध्यक्ष ने मंच के माध्यम से अपनी वर्षों की मांग को दुहराते हुए कला भवन का नाम भिखारी ठाकुर के नाम पर करने, वहां परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने एवं स्थानीय कलाकारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की.
उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई. देर शाम आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत किए दिग्गज कलाकरों ने अपने जीवंत गातों से महोत्सव को यादगार बना दिया. इस दौरान कलाकारों ने सोहर, निर्गुण, पुर्वी आदि विविध प्रकार के गीत गाए. भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व नायक गोपाल राय, अशोक मिश्रा, आर्यन बाबू, मुकुल जी, चंदन यादव, रोहित प्रधान, सनी पांडेय, अनीशा राय सहित दर्जनों कलाकरों ने अपनी गायकी के अंदाज से दर्शकों को खूब झुमाया.
जिसमें गोपाल राय के ‘ए बटोही भईया पिया मोर गईलें परदेश.’ और अनीशा राय के प्यारी देश तनी देखे द हमके’ नृत्य नाटिका से दर्शक काफी मुग्ध हुए वहीं, लिटिल स्टार आर्यन बाबू, शिवजी द्वारा गाए गए भिखारी ठाकुर के गीत से दर्शक रोमांचित हो उठे. अन्य कलाकारों ने भी अपने सूरों के जादू से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने दिया.
कार्यक्रम में संघ के संरक्षक रामस्वरूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संगीता जायसवाल, रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा, रेड क्रॉस के सचिव डा0 श्रवण तिवारी, डा० शशांक शेखर, संजय सिंह ‘राजनेता’ हींगमणी देवी, कृष्णा प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, डॉक्टर जी० कुमारी, समेत आयोजक मंडल से जूड़े रवि वर्मा, अभिषेक जायसवाल, विराट मिश्रा, श्याम जी वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.