बिहारशिक्षासीतामढ़ी

दूसरी बार “टीचर्स ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित हुईं रून्नीसैदपुर की शिक्षिका वीणा कुमारी

शिक्षा जगत में सीतामढ़ी को गौरव दिलाने वाली प्रेरणादायी शिक्षिका

सीतामढ़ी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिका वीणा कुमारी को बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा एक बार फिर “टीचर्स ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वीणा कुमारी मध्य विद्यालय कोआही, प्रखंड रून्नीसैदपुर, जिला सीतामढ़ी में कार्यरत हैं। यह अवार्ड उन्हें लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है, जिससे न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे जिले में गर्व और उत्साह का माहौल है।

शिक्षिका वीणा कुमारी को यह सम्मान बच्चों की समर्पित शिक्षा, नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों, सह-पाठ्य गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया है। उनके शिक्षण कार्य की विशेषता यह रही है कि उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी और अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने की सफल पहल की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहकर्मी शिक्षकों ने वीणा कुमारी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। शिक्षिका द्वारा समय-समय पर बालसभा, पर्यावरण जागरूकता, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, पुस्तकालय सृजन एवं गतिविधि आधारित शिक्षण जैसे अभिनव प्रयास किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोविड काल में भी बच्चों की शिक्षा निरंतर बनाए रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को प्रभावशाली तरीके से लागू किया।

इस अवसर पर शिक्षिका वीणा कुमारी ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक प्रेरणा है। मैं इसे अपनी जिम्मेदारी समझती हूं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का निरंतर प्रयास करती रहूं। यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, पूरे विद्यालय और विद्यार्थियों का है, जिनसे मुझे हमेशा सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”

अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीईओ रून्नीसैदपुर, विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने वीणा कुमारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सम्मान से प्रखंड और जिले की अन्य शिक्षिकाओं को भी नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है कि वे अपने कार्य को और निष्ठा व सृजनशीलता के साथ करें।

शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाने वाला यह मासिक सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारों के साथ कार्य करते हैं और विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करते हैं। वीणा कुमारी की यह दूसरी उपलब्धि यह दर्शाती है कि समर्पण, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण से किसी भी शिक्षक का कार्य समाज में आदर्श बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *