दुर्गा पूजा पंडाल गेट पर दो अग्निशमन यंत्र लगाना सुनिश्चित करेंगे : अग्निशमन प्रभारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पुराना भोजपुर के अलावे सिमरी के आशा पड़री, छोटका ़ढ़काईच, बड़का ढकाईच के पंडालों पर हुआ माक ड्रील

आग लगने पर तत्काल 101 नंबर या स्थानीय अनुमंडल के अग्निशमन कार्यालय के मोबाईल नंबर 7485805932 डायल करें

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर के अलावे सिमरी के आशा पड़री, छोटका ़ढ़काईच, बड़का ढकाईच में बनें पंडालो पर माक ड्रिल करा कर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया. विभाग द्वारा लगातार समिति के सदस्यों व आसपास के लोगों को अगलगी पर काबू पाने की जानकारी बेतहर तरीके से दे रहे है. ताकि किसी प्रकार के अगलगी पर काबू पाया जा सके.

माकड्रील के दौरान पंडाल पर उपस्थित समिति के लोगों को बताया गया कि पंडाल 3 मीटर से कम ऊंचाई ना हो. पंडाल बनाने में जूट का रस्सी का प्रयोग करें, पंडाल के चारों तरफ 4 से 5 मीटर खुला स्थान या रास्ता होना चाहिए. पंडाल बिजली लाइन के नीचे नहीं अंदर नहीं होनी चाहिए. पंडाल गेट की चौड़ाई 5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

- Advertisement -

बिजली तार के जोड़ खुला नहीं हो, टेप लगा देना है. इमरजेंसी लाइट रहना चाहिए. पंडाल के अंदर हैलोजन लाइट का प्रयोग नहीं करना है. पंडाल में भट्टी का प्रयोग नहीं करना है, अगर करना है तो टीन का शेड लगाकर हवन करना है या पंडाल से बाहर करना है. पंडाल गेट पर दो अग्निशमन यंत्र लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा बालू, पानी एवं जल स्रोत की व्यवस्था पूर्व से होनी चाहिए.

आग लगने पर तत्काल 101 नंबर या स्थानीय अनुमंडल के अग्निशमन कार्यालय के मोबाईल नंबर 7485805932 डायल करें. माक ड्रील के दौरान अग्निशामालय प्रभारी बुन्नी साव, अग्निक चालक किशोर कुमार रजक, अग्निक पवन कुमार मौजूद थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें