दीपावली/छठ पर्व में अग्नि कांडों से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक मंडली को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी ने किया रवाना
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन कार्यालय बक्सर में अग्नि जन जागरूकता रथ को एवं दीपावली/छठ पर्व में अग्नि कांडों से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक मंडली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
नुक्कड़ नाटक की मंडली जिलें के सभी 11 प्रखण्डों में जाकर आम जनता को अग्नि से होने वाले कांडों एवं बचाव के प्रति सतर्क एवं सजग रहने के उपाय को बतायेगी. नुक्कड नाटक मंडली प्रतिदिन एक प्रखण्ड में जाकर नाटक के माध्यम से उपाय बतायेगी. जिला पदाधिकारी ने आम जनता को उन्हीं के भाषा में समझाने के इस अच्छी पहल को बेहतर बताया.
तत्पश्चात जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन कार्यालय बक्सर में सिलेंडर से होने वाले बचाव के संबंध में मोक ड्रिल कर के दिखा गया. मोक ड्रिल में सिलेंडर को बुझाने एवं सिलेंडर से बचाव के उपाय बताएँ गए. इस क्रार्यक्रम में जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, बडी संख्या में अग्निक, गृह रक्षक एवं नुक्कड़ नाटक की मंडली उपस्थित थे.