दीपावली एवं छठ पूजा के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, सदस्यों ने रखा अपने-अपने विचार
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई. शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा.
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव को पर्व को लेकर साफ सफाई कराने, पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेटिंग अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी निर्देश दिया गया. संबंधित थानाध्यक्ष को पर्व को लेकर सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की भीड़ भाड़ वाले घाटों पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जाए जिससे व्रतियो को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. साथ ही बड़े घाटों पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर पर्व को देखते हुए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष कार्य पदाधिकारी को गोताखोरों की सूची उपलब्ध है करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को सभी छठ घाटों पर लूज एवं लटके हुए तारो की मरम्मती कराते हुए अपने स्तर से जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. खतरनाक घाट एवं प्रतिबंधित घाट पर लाल कपड़े का निशान लगाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सम्मानित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.