दिव्‍यांगजनों के लिए 90 दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण व उद्यमी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना : राष्‍ट्रीय मानसिक (बौद्धिक) दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांगजनों के लिए 90 दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं उद्यमी योजना कार्यक्रम का शुभारम्‍भ समीर कुमार महासेठ, उद्योग विभाग, बिहार के कर कमलों द्वारा किया गया। “समर्पण” (बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन, चिकित्सीय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, विशेष शिक्षा, अनुसंधान और दिव्‍यांगजनों के लिए पुनर्वास केन्‍द्र),

समर्पण ए टू जेड फोरम एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी. के संयुक्‍त तत्‍वाधान में समर्पण सेमिनार हॉल, इलाहीबाग, पटना गया रोड, न्यू बस स्टैंड बैरिया के पास, बादशाही पैन, पो०-बैरिया, में राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जागरूकता माह एवं राष्‍ट्रीय मानसिक (बौद्धिक) दिव्‍यांग दिवस गुरुवार को दिव्‍यांगजनों के लिए 90 दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं उद्यमी योजना कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया गया।

इस कार्यक्रम तहत पूरे बिहार के 100 दिव्‍यांगजन प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस कार्यक्रम को कराने का मुख्‍य उद्देश्‍य दिव्‍यांगजनों को सक्षम बनाना है।8 दिसंबर गुरुवार से शुरू हो रहें दिव्‍यांगजनों के लिए 90 दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं उद्यमी योजना कार्यक्रम का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि मंत्री उद्योग विभाग, समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्‍ट अतिथि डॉ शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन सह फाउंडर समर्पण), राज बल्‍लभ (अध्‍यक्ष, समर्पण), कृष्‍णा महासेठ (अध्‍यक्ष, महिला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वैश्‍य महासंघ), रविशंकर प्रीत (सचिव, रोटरी क्‍लब पटना सिटी) उपस्थित थे।

साथ ही प्रवीण कुमार मिश्रा (राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ऑल इंडिया पी.डब्‍लू.डी. संघ), हिरदय यादव (कार्यकारी अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.), डॉ. राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेण्‍ट्स एसोसिएशन), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (कैम्‍प इन्‍चार्ज, समर्पण ए टू जेड), लक्ष्‍मी कान्‍त कुमार (पी.आर.ओ., समर्पण), धीरज कुमार (आर.टी.आई. प्रभारी), संतोष कुमार सिन्‍हा (सी.ई.ओ., समर्पण), लालू तुरहा (PWD संघ बिहार राज्य मिडिया प्रभारी), संजीव कुमार, शिशुपाल कुमार, 200 से अधिक दिव्‍यांगजन, समाजसेवी, अभिभावकगण एवं दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ उपस्थित थे।

- Advertisement -

गुरुवार को दिव्‍यांगजनों के लिए उद्यमी योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह सम्‍बोधन में मुख्‍य अतिथि समीर कुमार महासेठ, मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार ने कहा कि बिहार में उद्योग जगत में बहुत सम्‍भावनाएं हैं। पहले बिहार के लोग बाहर जाकर कल कारखानों में काम करते थे। अब बिहार में ही अपना उद्योग लगाकर महीना का पचास हजार कमायेंगे। सरकार इसके लिए हर उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु सस्‍ते दर पर जमीन एवं लोन उपलब्‍ध करा रही है। जिसमें दिव्‍यांगजनों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जरूरत है, हम सभी को ईमानदार एवं प्रशिक्षित होने की।

उन्‍होंने कहा कि उद्योग विभाग हमेशा दिव्‍यांगजनों के तत्‍पर रहेगा।तत्‍पश्‍चात डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि हम दिव्‍यांगजनों के कौशल विकास एवं व्‍यावसायिक प्रशिक्षण देकर सभी दिव्‍यांगजनों को उनकी अपनी कमाई जब तक 25 से 30 हजार नहीं होगा तबतक हम स्थिर नहीं होंगे। उन्‍होंने बताया कि समाज के अन्तिम से अन्तिम दिव्‍यांगजनों को सक्षम बनाना है एवं दिव्‍यांगजनों को समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना है। राजेश बल्‍लभ अध्‍यक्ष, समर्पण ने बताया कि समर्पण का मुख्‍य उद्देश्‍य दिव्‍यांगजनों को सशक्‍त बनाना है। उसके लिए समर्पण सदैव काम कर रही है।

दिव्‍यांगजनों को समाजिक, नैतिक, आर्थिक एवं सांस्‍कृतिक विकास बनाना एवं आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए बचनबध है।प्रवीण कुमार मिश्रा (राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ऑल इंडिया पी.डब्‍लू.डी. संघ) ने बताया कि बिहार के दिव्‍यांजनों के लिए रोजगार, व्‍यवसाय के माध्‍यम से आत्‍मनिर्भर बनाना एवं उसे सशक्‍त करना ही हमारा मुख्‍य उद्देश्‍य है। सभी ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को सशक्‍त एवं स्‍वाबलंबन बनाने के लिए 90 दिवसीय उद्यमी योजना का शुभारम्‍भ किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार के द्वारा गया एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुगन्‍ध नारायण प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीडब्ल्यूडी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी जिलाध्यक्ष अंजू कुमारी, गडडु कमार, शेखर चौरसिया, आदित्‍या कुमार, नेहा कुमारी, रीना देवी, पूनम देवी, पप्‍पु ठाकुर, शुभम कुमार, राजेश कुमार का महत्‍वपूर्ण भूमिका रहा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें