दिवाली, छठ आदि पर्वों में छात्राओं को भीड़ व भगदड़ की जोखिम, बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की दी गई जानकारी
प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पचरुखी
सिवान. मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पचरुखी के छात्राओं को शिक्षिका डॉ शोभा कुमारी द्वारा वार्षिक सारणी में निर्धारित आपदा संबंधी विषयों को जानकारी नियमित रूप से दी जाती है.
इस शिक्षण प्रक्रिया में समाहित कर बच्चों में आपदा प्रबंधन की संस्कृति विकसित करना, विद्यालय परिवार को आपदा जोखिमों से सुरक्षित रखना, छात्राओं के माध्यम से उनके परिवार व समाज में आपदाओं से सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना तथा बच्चों के माध्यम से समुदाय के लोगों में बदलाव लाने का प्रयास शिक्षिका शोभा कुमारी द्वारा जारी है.
डॉ शोभा कुमारी सिवान जिले की इस कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर भी है और इस तरह की गतिविधि का कार्यक्रम वें प्रत्येक शनिवार को कराती आ रही हैं. नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में दिवाली, छठ आदि पर्वों में भीड़ एवं भगदड़ की जोखिम एवं बचाव, प्राथमिक उपचार इत्यादि की जानकारी दी गई.
डॉ शोभा कुमारी सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजन का लाभ विद्यालय के सभी बच्चों, उनके परिवार एवं समुदाय को हो रहा है. कार्यक्रम की प्रतिक्रिया अभिभावकों के तरफ से नियमित रूप से मिल रही है, जिससे इस कार्यक्रम की सफलता की पुष्टि होती है.