दानापुर, पटना में महिला मंच और ग्रीन यूथ के सदस्यों ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजा सामग्री का वितरण
पटना. शनिवार को दानापुर, पटना में हर साल की तरह इस साल भी महिला मंच और ग्रीन यूथ के सदस्यों द्वारा महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया. महिला मंच की महिला सदस्यों और ग्रीन यूथ के सदस्य हमेशा समाज सेवा में अपना योगदान देते रहते है. राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही भी अनेक समाजसेवकों से जुड़ी हुई है.
अपना योगदान समाज सेवा में देते रहती है. इनके अनुसार संस्था द्वारा हमेशा रक्तदान, पेड़ लगाओ व जीवन बचाओ अभियान, जरूरत मंद लोगो की मदद करना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ना एवं उनकी सहायता कर पढ़ाई से सबंधित जरूरी सामान उपलब्ध कराना. उन्होने आगे कहां कि मैं समझती हूं कि अगर हम किसी जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उनके जीवन में कुछ खुशी मिल जाती है, तो इससे बड़ी कोई धर्म नही.
इसलिए सभी लोगों को समाज में मिलजुल कर बदलाव लाना चाहिए. इस कार्य में अपनी भूमिका निभाने वाले सदस्यों रानी जायसवाल, नीतू शाही, रानी गुप्ता, संगीता गुप्ता, सचिन राठौड़, मीरा देवी, आशा देवी, अनुराधा, ललिता आदि हमेशा लगन से अपना योगदान देते रहते है.