दस्त की रोकथाम को लेकर दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन, बच्चें को पिलाया गया ORS घोल
आशा फैसिलिटेटरों के साथ पीएचसी प्रभारी ने की बैठक, दिया सख्त निर्देश
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दस्त की रोकथाम को लेकर दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक डा आरबी प्रसाद ने किया.
इस बाबत प्रभारी चिकित्सक श्री प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत दस्त से होने वाले शिशु-मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से सरकार प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहभागिता से किया जाता रहा है. इस वर्ष सघन दस्त पखवाड़ा के स्थान पर दस्त की रोकथाम अभियान 2024 की शुरुआत की गई है.
यह पखवाड़ा 23 जुलाई 2024 से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के घर घर जाकर एक ओआरएस का पैकेट दिया जाना है, एवं बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस का घोल बनाने की विधि बताना एवं दस्त होने पर बच्चों को उक्त का घोल तुरंत पिलाने एवं जिंक के टैबलेट के उपयोग की पूर्ण जानकारी देना है.
आशा कार्यकर्ता के द्वारा दस्त से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उसे वायरस एवं जिनके का टैबलेट भी दिया जाएगा और इसके उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी. जिस बच्चें को रेफर करने की जरूरत पड़ेगी उसे पीएचसी रेफर किया जाएगा.
मौके पर पीएचसी बीसीएम अक्षय कुमार, एकाउंटेंट रविरंजन पाठक, आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, आमना बेगम, मुनैना, बिंदेश्वर प्रसाद भंडारपाल, कृष्ण प्रसाद लिपिक, उमेश कुमार, रतन कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, पुष्पा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.
वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आशा फैसिलिटेटरों का बैठक हुई. जिसमें विशेष कर परिवार नियोजन, महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की कम उपलब्धियां का मूल्यांकन किया गया तथा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड व सघन दस्त पखवाड़ा नियंत्रण पर विशेष रूप से आशा के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया गया.