spot_img

तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, 100 मीटर दौड़ में नैन्सी केसरी व अनीश यादव प्रथम

यह भी पढ़ें

बक्सर. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 (बालक/बालिका) यू 14/17/19 का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान बक्सर, कला भवन बक्सर एवं नगर भवन बक्सर में आयोजित किया जा रहा है.

प्रतियोगिता का शुभारंभ उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी बक्सर विनोद कुमार यादव, सहायक कोषागार पदाधिकारी बक्सर राजवंत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा बक्सर रजनीश कुमार उपाध्याय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम बक्सर नाजीश अली के द्वारा संयुक्त रूप से एमपी उच्च विद्यालय बक्सर में दीप प्रज्वलन कर किया गया.

नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर ने सम्मानित सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया. तत्पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया गया. सभी आयोजन स्थल पर मैच जारी है, आज का परिणाम निम्नवत इस तरह है –

एमपी उच्च विद्यालय बक्सर का खेल मैदान

100 मीटर दौड़ बालिका यू-14 में प्रथम स्थान नैन्सी केसरी स.वि. मंदिर बक्सर, द्वितीय स्थान निशा कुमारी उच्च विद्यालय मडिया एवं तृतीय स्थान दिव्या उच्च माध्य विद्यालय अर्जुनपुर ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ बालक यू-14 में प्रथम स्थान अनीश यादव संतोरी इंग्लिश मीडियम नई बाजार, द्वितीय स्थान राज रोशन यादव मध्य विद्यालय गंगौली एवं तृतीय स्थान कर्तव्य कुमार राय कैंब्रिज स्कूल डुमरांव ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ बालिका यू-17 में प्रथम स्थान शालिनी कुमारी कैंब्रिज स्कूल बक्सर, द्वितीय स्थान सोनम कुमारी डीएवी बक्सर एवं तृतीय स्थान निक्की कुमारी उच्च विद्यालय मडिया ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ बालक यू-17 में प्रथम स्थान रोहित कुमार यादव मध्य विद्यालय केशवपुर, द्वितीय स्थान सचिन कुमार गुप्ता बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर एवं तृतीय स्थान संदीप कुमार पासवान एसएम ़2 उच्च विद्यालय बलिहार ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ बालिका यू-19 में प्रथम स्थान सुषमा कुमारी गर्ल्स उच्च विद्यालय चौसा एवं अंशा कुमारी गर्ल्स उच्च विद्यालय चौसा ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ बालक यू-19 में प्रथम स्थान अमित कुमार यादव उच्च विद्यालय राजपुर ने प्राप्त किया.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें