तिरंगे रंगों की राखी बनाकर इफरा ने जीता प्रथम पुरस्कार

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित ‘राखी बनाओ प्रतियोगिता’ में छात्राओं ने दिखाया हुनर
मुरादाबाद। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आज मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में ‘राखी बनाओ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, स्वदेशी भावना एवं रक्षाबंधन पर्व के महत्व को रचनात्मक तरीके से बच्चों के माध्यम से प्रकट करना था। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं ने विविध रंगों, सामग्रियों और कलात्मकता का प्रयोग करते हुए सुंदर-सुंदर राखियां तैयार कीं।
प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया—सीनियर एवं जूनियर। सीनियर वर्ग में मुरादाबाद के राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 9वीं की छात्रा इफरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इफरा ने चावल के दानों को तिरंगे के तीन रंगों – केसरी, सफेद और हरे – में रंगकर अनूठी और सांस्कृतिक भावनाओं से परिपूर्ण राखी तैयार की। उनकी यह कलात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत रचना निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित कर गई और उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 6 की छात्रा अतिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिका की राखी में सादगी के साथ सौंदर्य का सुंदर मिश्रण देखने को मिला, जिससे निर्णायकों ने उसकी रचनात्मकता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान क्राफ्ट सदन प्रभारी श्रीमती पल्लवी शर्मा ने छात्राओं को रचनात्मक दिशा-निर्देश दिए और उन्हें पारंपरिक हस्तकला के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे स्वदेशी सामग्री के प्रयोग से हम न केवल पर्यावरण के अनुकूल कार्य कर सकते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी संजो सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागी छात्राओं की कला और नवाचार की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।
राखी बनाओ प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि भारतीय परंपराओं के प्रति उनकी निष्ठा और भावनात्मक जुड़ाव भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। ऐसे आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता, देशप्रेम और स्वदेशी के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलता है।


