बक्सरबिहार

डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास कोईरपूरवा बक्सर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, छात्रावास अधीक्षक से कारण पृच्छा करने का निर्देश

बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास कोईरपूरवा बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस भवन का स्थानांतरण 11 नम्बर लख स्थित छात्रावास में होना था। परंतु अब तक नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अगले 15 दिनों के अंदर इस छात्रावास को उक्त छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि छात्र अपने कक्ष में ही खाना बना रहे है। इस प्रकार से बहुत सारे गैस सिलेंडर एक सीमित जगह में है। जिससे आग लगने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। विगत निरीक्षण में इस हेतु अलग से किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। जिसका अनुपालन नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रावास अधीक्षक से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

छात्रावास में उपस्थित बच्चों से वार्ता की गई। बच्चों के द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बावजूद भी छात्रावास में रहने वाले बच्चे शैक्षिणक परीक्षाओं में राज्य जिला में प्रथम तीन स्थान प्राप्त नहीं कर पा रहे है।

साथ ही जैसा कि वहाँ बताया गया कि हाल के वर्षों में किसी भी छात्र का सिविल परीक्षाओं में चयन नहीं हुआ है। जो खेदजनक है। छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन दें ताकि छात्रावास के बच्चें सिविल परीक्षाओं में बेहतर करते हुए राज्य में जिला का नाम रौशन कर सकें। निरीक्षण के क्रम में छात्रावास अधीक्षक बक्सर एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इटाढी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *