डुमरेजनी मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आज, सुरक्षा को लेकर चार जगह बैरिकेटिंग व दो जगह पार्किंग की व्यवस्था
जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात
डुमरांव. आज नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आयोजित है. मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन पर लगने वाले मेला को लेकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि मेला में उमड़ने वाले भीड़ को लेकर सुरक्षा के लिए चार जगह बैरिकेटिंग के साथ दो जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था है.
शहर में बडे वाहनों का आवागमन समयानुसार बंद रहेगा. वाहन ईदगाह कृषि कालेज के सड़क होते हुए टेढकी पुल पर निकलेंगे. वहीं एनएच 120 मंदिर के मुख्य गेट के आसपास व दक्षिण टोला होते हुए मंदिर के बीच अवस्थित शिव मंदिर के समीप पार्किंग की व्यवस्था किया गया है, ताकि मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
एनएच से मंदिर व दक्षिण टोला से मंदिर पहुंच पथ में जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ महिला-पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेंगी. रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी दी. सेल्फी प्वाइंट, मंदिर स्थित तालाब के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध होगा.
एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर व मंदिर से आवागमन वाले पथ पर जाम की स्थिति न बने इसको लेकर पुलिस प्रशासन जगह जगह तैनात रहेंगे. बता दें कि मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन में शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग दरबार में पहुंच मात्था टेक, मेला का आनंद लेते हैं.