डुमरांव स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य शुरू, निर्माण को लेकर डीपीआर है तैयार
डुमरांव. रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सर्वेयर अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत स्टेशन के नवीनकरण को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा था. कार्यरत सर्वेयर ने बताया कि स्टेशन की वास्तविक स्थिति का सर्वे किया जा रहा है. सर्वेयर वरुण कुमार निराला ने बताया कि सर्वे का कार्य पूरा पर इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी दी जाएगी.
सर्वेयर ने आगे बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन नवीकरण का डीपीआर तैयार हो गया है. सर्वे का कार्य पूरा होने पर जल्द ही योजनाएं धरातल पर दिखने को लेकर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल एक हजार से अधिक स्टेशनों को चयनित किया गया है. योजना में डुमरांव स्टेशन शामिल है.
स्टेशन का सौंदर्यीकरण लगभग 17.1 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं मिलने लगेगी. इस योजना में डुमरांव के के अलावे चौसा, दुर्गावती व रघुनाथपुर स्टेशन भी शामिल है. कंसंटेल्सी फर्म्स ने सभी स्टेशनों का डीपीआर तैयार कर लिया है. इस वर्ष 6 अगस्त को इस योजना की नींव रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था.