डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास के लिए चिराग पासवान ने रेल मंत्री को लिखा पत्र : अखिलेश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की रेल यात्री कल्याण समिती द्वारा वर्षो से डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास व रेल ठहराव के लिए अनवरत शांतिपूर्ण संघर्ष करते आ रही है. लेकिन जिले के सभी पार्टी के जनप्रतिनिधि इसके लिए उदासीन दिखें. डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास के लिए कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही दिया. जिसके चलते डुमरांव रेलवे-स्टेशन आज भी विकास से अछुता है. डुमरांव रेलवे-स्टेशन पर रेल का ठहराव भी नाम मात्र का है, जबकि डुमरांव रेलवे-स्टेशन आरा रेलवे-स्टेशन व बक्सर रेलवे-स्टेशन के बीच सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है.

विगत 16 अप्रैल को रेल यात्री कल्याण समिती द्वारा डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास के लिए महाधरना का आयोजन किया था. उस धरने में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधी मौजूद थे. लेकिन बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष ने धरना मंे अश्वासन दिया था कि डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास के लिए मैं अपने नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद चिराग पासवान के माध्यम से रेल मंत्री अश्विन वैष्णव तक पहुंचाने का कार्य करूँगा और डुमराँव रेलवे-स्टेशन की 12 सुत्री मांग को हर संभव पुरा करवाने का प्रयास करूंगा.

जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की डुमरांव रेलवे-स्टेशन की विकास के लिए 12 सुत्री मांगो को सांसद चिराग पासवान जी को अवगत कराया. इसको तुरंत गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर डुमरांव रेलवे-स्टेशन के विकास के लिए अनुरोध किया और डुमरांव रेलवे-स्टेशन के सभी 12 सुत्री मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने का आग्रह किया.

जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की 12 सुत्री मांगो मंे पटना मथुरा कोटा एक्सप्रेस का नियमित ठहराव, मुंबई लोक मान्य तिलक जनता एक्सप्रेस का नियमित ठहराव, काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित ठहराव, पैदल उपरीगामी पुल चौड़ीकरण, ओबरबिज का निर्माण पुरा होने की प्रबल संभावना है.

- Advertisement -

इस फैसले व डुमरांव रेलवे-स्टेशन की मांग रेल मंत्री के पास अवगत कराने पर रेल यात्री कल्याण समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह, कृष्ण बिहारी चौबे, इमरान खां, ओपी सिंह, मनोज सिंह, मुन्ना यादव अखिलेश केशरी, दिलीप केशरी, विजेन्द्र यादव, पंकज पटेल, मुन्ना चौबे, छोटे सिंह, भुअर सिद्दिकी, रामबाबू कुशवाहा, बिजली राम, राघव दुबे, जय प्रकाश चौबे आदि ने खुशी जाहिर किया है. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें