spot_img

डुमरांव में होमगार्ड जवान अपने मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगा आज तक करेंगे कार्य

यह भी पढ़ें

आगामी 5 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष डीएम के सामने देंगे शांति पूर्ण एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षक होमगार्ड जवानों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर हाथ में काला पट्टी बांधकर सरकार के विरोध में नारे बाजी किया. वहीं काली पट्टी बांधकर जवान 23 जुलाई तक विरोध जतायेंगे, ड्यूटी पर तैनात अपने कार्य में रहते हुए जवानों ने विरोध जताया.

उनकी मांगों में समान काम का सामान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, पांच दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान करने, सेवानिवृति पर मिलने वाला डेढ़ लाख रूपये मिलने वाली राशि को 5 लाख तक बढ़ोतरी करने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है.

संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि रक्षा वाहिनी के जवान पुलिस के जवानों से ज्यादा काम करते हैं. उनसे ज्यादा काम लिये जाने के बावजूद वेतन महज कुछ ही दिया जाता है. उन्हें अवकाश नहीं मिलता है. उनका लगातार शोषण हो रहा है.

पिछले 2017 से उनके वेतन भत्ता में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है. उन्हें 3650 दिन की गणना के बाद सेवानिवृत्ति होने पर डेढ़ लाख रूपये मिलता है. इसमें वृद्धि की मांग की गई है. मांगों के समर्थन में 19 जुलाई से 23 जुलाई तक काला बिला लगाकर जवान ड्यूटी करेंगे.

5 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष जिलाधिकारी के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शान्ति पूर्वक करेंगे. इसके बाद अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचायेंगे. अगर सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो 31 अगस्त राज्य के केन्द्रीय समिति संघ पटना के रणनीति तय कर आगे के रणनीति तैयार होगा.

मौके पर गृह रक्षक मनोरंजन राम, तुलसी सिंह, अमरनाथ सिंह, सुधीर कुमार राय, प्रभु प्रसाद, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, मो जैहरूद्दीन समेत अन्य शामिल रहे.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें