
अनियंत्रित बालू लदी ट्रक ने मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
डुमरांव (बक्सर)। शहर के खलवा इनार के पास शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी सहयोगी महिला कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना उस समय घटी जब एक अनियंत्रित बालू लदी ट्रक तेज रफ्तार से आकर चाय दुकान में घुस गई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान कंसिया पंचायत निवासी 30 वर्षीय रंजन कुमार सिंह (पिता– श्री भगवान सिंह) के रूप में हुई है। घायल महिला प्रियंका कुमारी (उम्र 26 वर्ष), उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। दोनों ही क्षेत्र में स्वच्छता योजनाओं की ऑडिट के लिए आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों अपनी बाइक चाय दुकान के पास खड़ी कर बातचीत कर रहे थे, तभी नावानगर की ओर से आ रही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधी दुकान में घुस गई। ट्रक की चपेट में आकर दोनों दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला, लेकिन रंजन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियंका को गंभीर हालत में डुमरांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। विधायक अजीत कुशवाहा ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। घटना स्थल पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव व कोरान सराय थाना के थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद रहें।
