डुमरांवबक्सरबिहार

डुमरांव बडी काली मंदिर पुल के समीप डंप कूड़े को देर शाम तक चला हटाने का कार्य

 डुमरांव. काली मंदिर के समीप पुल के पास लगातार एक सप्ताह से शहर का कुडा उठाव कर डंप किया जा रहा था. उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद पुल के समीप डंप कूड़े को देर शाम हटाने का कार्य शुरू हुआ. कूड़े से निकल रहे दुर्गंध से मंदिर में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें नगर परिषद व एनजीओ में बेहतर तालमेल होने से लगातार विस्तार का लाभ देने से साफ-सफाई में मनमानी देखने मिलती है. नगर परिषद क्षेत्र से डोर टू डोर कूड़ा उठाव के बाद रेहियां में बने डंपिंग जोन ले जाकर डंप करना था. लेकिन एनजीओ शहर इधर उधर कुंडा डंप कर रहा है, जिससे शहर के बाहर सड़क कचरा का ढेर देखने को मिल रहा है.

सोमवार को अहले सुबह पुल के समीप कूड़े के ढेर के आस पास बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव जरूर कराया. लेकिन उच्च पदाधिकारियों के सख्ती से देर शाम अंततः कुडा उठाव कर रेहियां डंप करने का कार्य शुरू हुआ. इस कार्य में नगर परिषद का कचरा उठाव करने वाले वाहन सहित जेसीबी का उपयोग किया गया.

कुडा हटाने को लेकर सभापति प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने रविवार की शाम तक कुडा हटाने की बात जरूर कही थी, लेकिन एनजीओ की मनमानी दंभ भर रही है. बात चाहे जो भी हो नवरात्र में मंदिर पुल के समीप कूड़ा डंप आस्था के साथ खिलवाड़ करना है. उप सभापति विकास ठाकुर ने इसकी शिकायत इओ मनीष कुमार से शनिवार को किया था. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *