डुमरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ व स्टाफ नर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन, किया कार्य बहिष्कार
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएचओ व स्टाफ नर्स ने अपने मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के विरोध में नारे लगाने के साथ कार्यों का बहिष्कार किया.
संघ के जिलाध्यक्ष गायत्री व अनुमंडल मंत्री विकास सिंह ने कहा कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राज्य के नियमित कर्मचारियों /संविदा कर्मियों/ आउटसोर्सिंग कर्मियों/स्कीम वर्कर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र स्थापित संगठन है, जो उनके बुनियादी सवालों, सेवा शर्तों के विपरीत कार्रवाई, आर्थिक हितों पर हमले तथा दमन एवं शोषण के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करता रहा है.
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा विगत दिनों राज्य के एनएचएम कर्मियों के लिए बाध्यकारी स्मार्टफोन के माध्यम से एफआरएएस विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश जारी किया गया है, जिसका बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कड़ा विरोध करता है.
संघ द्वारा एनएचएम कर्मियों के लिए बाध्यकारी एफआरएएस तथा उनकी मांगों के समर्थन में लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्रों का संलेख समर्पित किया गया, परन्तु इस पर किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई करने के बजाए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दमनात्मक रुख अख्तियार किया जा रहा है.
मौके पर रविकांत सिंह, पूर्णिमा सिंह, पूजा कुमारी, सुरेन्द्र सिंह, अनिता यादव, कृष्णा कुमार, विभा कुमारी, डिम्पल, प्रियंका गुप्ता, अक्षय कुमार, उमेश कुमार सहित सीएचओ, स्टाफ नर्स मौजूद रहीं.