डुमरांव प्रखंड में बीडीओ ने की स्वच्छता हीं सेवा अभियान की शुरूआत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र सहित परिसर में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने स्वच्छता हीं सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की शुरुआत की. अभियान में प्रखंड कर्मी भी शामिल रहे। बीडीओ ने ‘स्वच्छता हीं सेवा’ अभियान की शुरुआत में प्रखंड कर्मियों के साथ मिलकर प्रखंड से जुड़े सभी विभागों के कार्यालयों की साफ-सफाई करते हुए कहा कि हम सभी को हर हाल में साफ सफाई को लेकर एकजुटता के साथ इस अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग जागरूक होकर इस अभियान में शामिल होकर
पंचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकें.

बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायतों में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता हीं सेवा’ अभियान 2023 का संचालन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विषय कचरा मुक्त भारत है. जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दिवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल सहित गतिविधियों का संचालन किया जाना है.

बीडीओ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं अन्य कर्मियों को इस अभियान में मजबूती के साथ जुड़ने की बात कही. बीडीओ ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में कूड़ा-कचरा एवं प्लास्टिक अपशिष्ट को साफ करने, नालियों की साफ-सफाई के साथ स्वच्छ बनाने हेतु सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है. अभियान में राजेश कुमार, रंजन सिंह, राजाराम सिंह, नथुनी प्रसाद, रूमान अख्तर, अमिताभ बच्चन पासवान स्वछता कर्मी निर्मला कुमारी, श्रीकांत ओझा, विकास सिंह, आदित्य रंजन, अमर नाथ पासवान सहित सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य शामिल रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें