spot_img

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 1 में रोड व नाली निर्माण न होने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें

कहां, विस्तारित क्षेत्रों के साथ हो रही वादा खिलाफी, झांकने तक नहीं आए नप के लोग

डुमरांव- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित आदर्श नगर गली नंबर एक में रोड और नाली निर्माण न होने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि मुख्य पार्षद सहित अन्य सभी पदाधिकारियों से रोड और नाली निर्माण कराने की अपील की गई थी. लेकिन इसे अनदेखा कर दिया.

गड्ढे में तब्दील सडक पर नगर परिषद के द्वारा ईंट टुकड़ा गिराकर बलूई मिट्टी डाल दिया. पहले सड़क से लोग आज भी परेशान हैं, मुहल्ले के अधिकतर दुपहिया वाहन मुख्य सड़क से सटे लोगों के घर पर रखने को विवश हैं. रात्रि प्रहर इस सड़क से आवागमन करने को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. एक तो सड़क बदहाल, दूसरे तरफ नप द्वारा सड़क पर लाइट नहीं लगाए जाने से लोग परेशान रहते हैं.

क्या कहते स्थानीय लोग

स्थानीय निवासी राधाकृष्ण प्रजापति, लखपतिया देवी, पंकज दुबे, राकेश प्रजापति ने कहां कि विकास के वादों पर जो वादाखिलाफी आदर्श नगर की जनता के साथ हो रही है वो क्षमा करने योग्य नहीं है.

उन्होंने कहां कि ये लोग आदर्श नगर के लोगो को सांत्वना दिए कि हम लोग रोड और नाली निर्माण करवाएंगे, लेकिन जबसे कहकर गए तबसे झांकने भी नहीं आए. उन्होंने कहां कि इन्हीं वादाखिलाफी पर हम सभी नगरवासी नप के मुख्य पार्षद सहित अन्य का विरोध कर रहे हैं.

मंत्री से मिलेंगे लोग

आदर्श नगर के लोगों ने कहां कि वादों के बावजूद रोड और नाली निर्माण अभी तक नही हुआ. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कुछ कुछ जगहों पर सड़क, नाली और गली का पीसीसी कार्य हो रहा है. क्या आदर्श नगर गली नंबर एक के लोग नगर परिषद क्षेत्र में नहीं आते ?

वही आदर्श नगर गली नंबर एक के लोगों ने कहां कि एक तरफ विकास की गंगा बह रही है, तो दूसरी तरफ आदर्श नगर व अन्य लोगों के साथ ऐसे भेदभाव बिल्कुल गलत है. आक्रोशित लोगों ने कहां है कि नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में इस प्रकार के भेदभाव से लोगों में खासा नाराजगी है. नगर परिषद के हिस्से का सारा टैक्स वो दे रहे हैं, तो विकास भी विस्तारित क्षेत्र में होना चाहिए.

क्या कहती हैं चेयरमैन

चेयरमैन सुनीता गुप्ता के प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि गड्ढे में तब्दील सड़क पर ईंट का टुकडा व बलुई मिट्टी डाला गया था. पीसीसी सड़क व नाली निर्माण को लेकर प्रयासरत हैं.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें