डुमरांवबक्सरबिहार

डुमरांव नगर परिषद की बैठक में जल संकट, स्ट्रीट लाइट और टैक्स संबंधी मुद्दों पर व्यापक चर्चा

डुमरांव। शनिवार को डुमरांव नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के सभी 35 वार्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) मनीष कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जल संकट, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स, सड़क की गुणवत्ता और नाला अतिक्रमण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में कदम

गर्मी के मद्देनज़र जल संकट की गंभीर समस्या को देखते हुए ईओ मनीष कुमार ने घोषणा की कि नगर के प्रत्येक वार्ड में पांच चापाकल तथा दो सबमर्सिबल मोटर लगाए जाएंगे। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की किल्लत न हो। वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षों से जल संकट का मुद्दा उठाया था, जिस पर गंभीरता से विचार किया गया।

सभी 35 वार्डों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट

वार्ड पार्षद श्याम शर्मा ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाया, जिस पर मुख्य पार्षद ने जानकारी दी कि सभी 35 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है। इस संबंध में 23 मई 2025 को नगर विकास विभाग को पत्र भेजा गया है। स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य टेंडर प्रक्रिया से होगा और चयनित एजेंसी को इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी।

विस्तारित क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स और सड़क निर्माण पर चर्चा

विस्तारित क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स को लेकर उठी आवाजों पर उपसभापति विकास ठाकुर ने जानकारी दी कि नगर विकास विभाग द्वारा जारी पत्रांक 1004, दिनांक 03 मार्च 2021 के तहत डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में भोजपुर कदीम, मुहम्मदपुर, हकीमपुर समेत 12 गांवों को शामिल किया गया है। हालांकि बोर्ड की पिछली बैठक में इन क्षेत्रों की सड़कों के वर्गीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, और इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार भी नहीं हो पाया है।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर होगी सख्त निगरानी

सड़क और नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कई पार्षदों ने सवाल उठाए। इस पर मुख्य पार्षद ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक जांच टीम गठित की जाएगी और जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां के संबंधित जेई (जूनियर इंजीनियर) और मेठ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उन्हें अगले तीन वर्षों तक सड़क की मरम्मत करनी होगी, अन्यथा नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

विकास से जुड़े अन्य प्रस्ताव और सुझाव

वार्ड 33 के पार्षद ने सेंट्रल नाले से अतिक्रमण हटाने और चौड़ीकरण की मांग की, वहीं वार्ड 11 के पार्षद ने काली मंदिर के पास हाईमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा। पार्षद अमर पासवान ने नया थाना से पुराना नगर परिषद तक नाली निर्माण की आवश्यकता बताई।

विधायक और सांसद प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

बैठक में स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा एवं बक्सर सांसद के प्रतिनिधि मुत्रा खान भी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी योजनाओं को जनहित में पारदर्शी तरीके से लागू करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी समृद्धि योजना के तहत नया थाना से रेलवे क्रॉसिंग तक नाले के निर्माण की जानकारी भी साझा की।

तालाबों के सौंदर्यीकरण व मानसून तैयारी पर भी चर्चा

‘जल-जीवन-हरियाली’ योजना के अंतर्गत तालाबों के सौंदर्यीकरण और सरकारी भूमि पर पौधरोपण की दिशा में सहमति बनी। इसके अलावा मानसून पूर्व जल-जमाव की समस्या पर भी विचार किया गया और सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित तालाबों की सूची कार्यालय को देने का आग्रह किया गया।

संपत्ति कर की वसूली में राहत

गृहस्वामियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब संपत्ति कर की वसूली वित्तीय वर्ष 2023-24 से की जाएगी। इस निर्णय को विभागीय अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल 30 पार्षद उपस्थित थे और अनेक जनहित से जुड़ी समस्याओं पर सार्थक चर्चा के साथ ठोस निर्णय लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *