डुमरांव थाना की नई थानाध्यक्ष अनीषा राणा ने लिया प्रभार, कहां SP व SDPO के नेतृत्व में जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे कार्य
डुमरांव। स्थानीय थाना में नए थानाध्यक्ष की पदस्थापना कर दी गई है। प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा डुमरांव थाना की थानाध्यक्ष होंगी। बुधवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा ने थाने का कार्यभार संभाला। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
डुमरांव में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के तबादले के बाद करीब एक पखवारे से थानाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था, जिसके बाद डुमरांव थाने में प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा को थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है। बता दें कि यह अनीषा राणा की पहली पोस्टिंग है और उन्होंने हाल ही के 65 वीं बीपीएससी परीक्षा में 18 वां रैंक लाया था, जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण हेतु डुमरांव भेजा गया था।
वह मूल रूप से मुंगेर की रहने वाली है। बारहवीं के बाद आगे की शिक्षा पटना वीमेंस कालेज में भौतिकी विषय में ली। इसी दौरान बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुई। प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी में 18 वां रैंक ले आई जिसके बाद उन्हें डुमरांव थाने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वो भली भांति अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।
उनसे मिलने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नही बल्कि लोग सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं और अपनी परेशानी उन्हे बता सकते हैं। उन्होंने जिले के एसपी मनीष कुमार और डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी को अपना मार्गदर्शक बताया है। उन्होंने कहा कि जब से वो प्रशिक्षण में आई तब से सीनियर अधिकारियों का उन्हे बराबर सपोर्ट मिलता रहा, आगे भी दोनों अधिकारियों के सहयोग से वो थाने में अच्छा करने की कोशिश करेंगी।