डुमरांव चौक रोड में गैस सिलेंडर में आग लगने से नगदी सहित घरेलू सामाग्री खाक
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 29 स्थित राजगढ़ चौक के समीप प्रजापति किराना एंड गिफ्ट कार्नर में रविवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग व स्थानीय थाना को सूचना दी. लोगों की समझ-बूझ व अग्निशमन विभाग के कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि शिवजी प्रसाद, पिता विश्वनाथ प्रजापति के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया, जिससे घर में रखें सभी घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, बिछौना, कपड़ा, चौकी, गद्दा, अलमारी, पंखा, नगदी, खाना बनाने का सामान, बक्सा, घर के कागजात व चूल्हा सब जल कर ख़ाक हो गया.
बड़ी मशक्कत से आगलगी पर स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों के सहयोग से काबू पाया गया. अगलगी के दौरान चौक पर आवागमन बाधित हो गया. अग्निशमन विभाग ने पहले छोटा वाहन, उसके बाद तत्काल बडा वाहन पानी भरकर मंगाया गया. आग पर काबू करने के दौरान उपचेयरमैन विकास ठाकुर, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, वार्ड पार्षद विजय कुमार उर्फ छोटू, एकराम सहित मुहल्ले के लोगों के अलावे अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा. अगलगी के दौरान चौक रोड में घंटों लोगों की भीड़ रही. इस घटना से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल था, स्थानीय लोग लगातार पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते दिखें.