डुमरांवबक्सरबिहार

डुमरांव को मिला नया एसडीपीओ, पुलस्त कुमार की हुई पदस्थापना

डुमरांव। डुमरांव अनुमंडल को नया पुलिस पदाधिकारी मिल गया है। बिहार सरकार द्वारा गुरुवार दोपहर जारी अधिसूचना के अनुसार पुलस्त कुमार को डुमरांव का नया एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) बनाया गया है। यह नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा बिहार में हुए कुल 26 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले के तहत की गई है।

गौरतलब है कि पूर्व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के तबादले के बाद बीते दस दिनों से डुमरांव एसडीपीओ का पद खाली पड़ा था, जिससे कई प्रशासनिक और विधि-व्यवस्था संबंधित मामलों पर प्रभाव पड़ रहा था। आम जनता के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी कार्य संचालन में असुविधा हो रही थी। अब पुलस्त कुमार की तैनाती से क्षेत्र में प्रशासनिक गति को पुनः बल मिलने की उम्मीद है।

पुलस्त कुमार की पूर्व पदस्थापना डुमरा बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) में थी, जहां उन्होंने अनुशासन और कार्यकुशलता का अच्छा उदाहरण पेश किया था। अब उन्हें डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय में भेजा गया है। उनकी नियुक्ति से स्थानीय लोग बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था की उम्मीद कर रहे हैं।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पुलस्त कुमार के सामने डुमरांव अनुमंडल में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी। क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल, त्योहारी मौसम में कानून व्यवस्था तथा आपसी समन्वय स्थापित करना उनके प्राथमिक दायित्वों में शामिल रहेगा।

डुमरांव अनुमंडलवासियों को उम्मीद है कि पुलस्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *