डुमरांवबक्सरबिहार

डुमरांव की नूरी नासिक में आयोजित 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में होगी शामिल

जिले से नूरी का भाषण प्रतियोगिता में हुआ है चयन, बिहार सहित पूरे भारत भर से 2,500 युवा ले रहें भाग

डुमरांव. स्वामी विवेकानंद जयंती पर नासिक (महाराष्ट्र) में 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव होने जा रहा है, जो 12 से 16 जनवरी 2024 तक चलेगा. जिसमें भाषण प्रतियोगिता में बक्सर जिला से डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के पुराना थाना निवासी इरफान अहमद की पुत्री नूरी का चुनाव किया गया है. डा. संजय कुमार सिंह, भूगोल व्याख्याता, इंटर कॉलेज, डुमरांव सह पूर्व एनवाईसी एवं नेहरू युवा विकास समिति सचिव के संरक्षण में नूरी अपना भाषण नासिक में प्रस्तुत करेगी.

बताते चलंे कि नूरी का चुनाव नेहरू युवा केंद्र बक्सर द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के तहत जिला में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम-2023 में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाई थी, जिसे नासिक में होने जा रहें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत भाग लेना है. इस कार्यक्रम में बिहार सहित पूरे भारत भर से 2,500 युवा भाग ले रहें हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित होगा.

नूरी के चुनाव होने से उसके माता-पिता संगे संबंधी सहित पूरे जिले के लोग खुशी व्यक्त कर रहंे हैं कि इस तरह की प्रतिभा निकलकर सामने आ रहा है, जो एक गांव से निकलकर राजधानी तक पहुंचाने का काम कर रही है. जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी, शिक्षक डा मनीष कुमार शशि, अनिता यादव, देवराजी साह नेहरू युवा केंद्र, बक्सर, शिक्षिका उषा मिश्रा, आरती केसरी, गणेश कुमार, शिवजी, सिमरन, तमन्ना, मारू और मीरा सिंह मीरा, राजू मिश्रा, संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *